BS4 Honda स्कूटर और बाइक पर भारी छूट – Activa 5G से लेकर Shine तक

Honda Activa 5G

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपने वेबसाइट के माध्यम से अपने बचे हुए अनयूज्ड बीएस4 स्टॉक की बिक्री की घोषणा की है

भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 उत्सर्जन मानदंड लागू हो गया है, लेकिन अभी भी बीएस4 वाहनों का स्टॉक बचा हुआ है। एक अनुमान की मानें तो अभी भारत में 6,400 करोड़ के ऐसे बीएस4 वाहन हैं, जिनकी बिक्री नहीं हो सकी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने वाहन डीलरों को राहत देते हुए बंद के बाद 10 दिनों के लिए 10 प्रतिशत वाहनों को बेचने की अनुमति दी है।

दरअसल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने अनयूज्ड वाहनों को बेचने का प्रोग्राम चलाया है। इसके तहत टू व्हीलर जायंट ने अपनी लोकेशन, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और मॉडल की बिक्री के लिए ग्राहकों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया सेक्शन लॉन्च किया है, जहां पसंदीदा वाहनों के लिए फॉर्म भरने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ग्राहक से संपर्क करेंगे और उनके निकटतम होंडा डीलरशिप की जानकारी देंगे। ये वाहन ग्राहकों के लिए बहुत काम दाम पर उपलब्ध हैं।

कंपनी इस प्रोग्राम के तहत बीएस4 एक्टिवा 5जी (Activa 5G), डियो (Dio), नवी (Navi), क्लीक (Cliq), सीडी110 (CD110), शाइन एसपी (Shine SP), CB Hornet 160R, CB Unicorn 160, Dream Yuga, X-Blade, Grazia जैसे टू-व्हीलर की खरीद पर लाभ दे रही है। चूंकि अभी स्टॉक सीमित हैं, इसलिए इन मॉडलों की उपलब्धता पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।

Honda CB Shine

हालांकि कंपनी ने ने स्पष्ट रूप से नहीं कहा है कि प्रोग्राम बीएस4 स्टॉक के लिए है, लेकिन वेबसाइट में दी गई कैटेगरी इसे स्पष्ट रूप से प्रकट करती है। उदाहरण के लिए पानीपत में एक होंडा डीलर 30,000 (ऑन-रोड) की आकर्षक कीमत पर होंडा नवी मिनी मोटरसाइकिल को बेच रही है, जिसमें एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में 15,000 से अधिक की छूट मिल रही है। डीलर ग्राहकों को इनकी खरीद पर अलग-अलग फाइनेंस की सुविधाएं भी दे रहे है।

यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये सभी बीएस4 वाहन प्री-रजिस्टर्ड हैं और तकनीकी तौर पर पूरी तरह से ब्रांड न्यू है, लेकिन ऑनपेपर ये सभी वाहन यूज्ड वाहनों की तरह कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं। इन वाहनों में होंडा के सभी स्कूटर और बाइक शामिल हैं। इन दोपहिया वाहनों पर वर्तमान में 20,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। ये बाइक्स देश के हर शहर में उपलब्ध नहीं हैं। आपको होंडा की वेबसाइट पर फार्म भरना होगा इसके बाद कंपनी यह देखेंगी कि आपके लिए संबंधित वाहन का बीएस4 स्टॉक है या नहीं? इसके बाद प्रोसिजर को आगे बढ़ाया जाएगा।

Honda 2 Wheelers

डीलरशिप पर सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सेफ्टी प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है और विशेष सावधानी बरती जा रही है। ग्राहकों के पास इन टू-व्हीलर को खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान का भी विकल्प मिल रहा है, जो सोशल डिस्टेस्टिंग के लिहाज से भी बेहतर है।

बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के बाद भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों का दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है। होंडा भारत में अपने तीन बीएस6 नार्म्स वाले स्कूटर पेश करती है, जिसमें डियो (Dio), एक्टिवा 6जी (Activa 6G) और एक्टिवा 125 (Activa 125) है, जबकि बीएस6 बाइक पोर्टफोलियो में यूनिकॉर्न (Unicorn), शाइन (Shine), एसपी 125 (SP 125) और सीडी110 ड्रीम (CD110 Dream) सहित चार मोटरसाइकिल हैं।