होंडा मोटरसाइकिलें और स्कूटर्स हुए महँगे – एक्टिवा, लिवो, सीबी शाइन, ड्रीम

Honda Activa 125 premium edition

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 741 रूपए से लेकर 1,371 रूपए तक की वृद्धि की है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घरेलू बाजार में लाइनअप में उपलब्ध कुछ वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी पीछे की वजह कच्चे माल और फ्यूल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को बताया है। होंडा की ये बढ़ी हुई कीमतें अप्रैल 2022 से प्रभावी है और मॉडल के आधार पर 741 रुपये से लेकर 1,371 रुपये तक है। कीमतों में वृद्धि के बाद होंडा एक्टिवा 6G स्टैंडर्ड अब 71,432 रुपये में उपलब्ध है, वहीं एक्टिवा 6G डीएलएक्स अब 73,177 रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

इन दोनों मॉडलों की कीमतों में क्रमशः 833 रूपए और 832 रूपए की वृद्धि की गई है। इसके पहले यह कीमत क्रमशः 70,599 रूपए और 72,345 रूपए थी। इसी तरह एक्टिवा 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 741 रूपए बढ़कर 74,898 रुपए हो गई है, तो वहीं एक्टिवा 125 अलॉय 842 रूपए बढ़कर अब 78,657 रुपये हो गई है। इसी तरह डिस्क वर्जन की कीमत भी 822 रुपए बढ़कर 82,162 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।

कंपनी देश में होंडा एक्टिवा 125 एलई ड्रम और एलई डिस्क वेरिएंट की भी बिक्री करती हैं, जिनकी कीमत अब 932 रूपए और 882 रूपए बढ़कर क्रमशः 79,657 रुपये और 83,162 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है। कीमतों में वृद्धि के अलावा स्कूटर के स्टाइल या इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मॉडल नई कीमत (एक्स-शोरूम) अंतर
होंडा एक्टिवा 6G स्टैंडर्ड 71,432 रुपए 833 रुपए
होंडा एक्टिवा एक्टिवा 6G DLX 73,177 रुपए 832 रुपए
होंडा एक्टिवा 125 ड्रम 74,898 रुपए 741 रुपए
होंडा एक्टिवा 125 अलॉय 78,657 रुपए 842 रुपए
होंडा एक्टिवा 125 डिस्क 82,162 रुपए 822 रुपए
होंडा एक्टिवा 125 LE ड्रम 79,657 रुपए 932 रुपए
होंडा एक्टिवा 125 LE डिस्क 83,162 रुपए 882 रुपए
होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स 69,251 रुपए 764 रुपए
होंडा लिवो ड्रम 73,938 रुपए 764 रुपए
होंडा लिवो डिस्क 77,938 रुपए 764 रुपए
होंडा शाइन ड्रम 76,314 रुपए 1,371 रुपए
होंडा शाइन डिस्क 80,314 रुपए 971 रुपए
होंडा एसपी125 ड्रम 81,407 रुपए 820 रुपए
होंडा एसपी125 डिस्क 85,407 रुपए 819 रुपए

अप्रैल 2022 में होंडा शाइन, एसपी 125, लिवो और सीडी110 ड्रीम की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। सीडी 110 ड्रीम डीलक्स अब 69,251 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 68,487 रुपए में उपलब्ध थी। इस तरह इसकी कीमत में 764 रुपए की वृद्धि हुई है, जबकि होंडा लिवो ड्रम वेरिएंट की कीमत 764 रुपए बढ़कर 73,938 रुपए हो गई है।

होंडा लिवो डिस्क वेरिएंट की कीमत 764 रुपए तक बढ़ी है, जो अब 77,938 रुपए में उपलब्ध है, जबकि पहले यह 77,174 रुपए में उपलब्ध थी। वहीं होंडा शाइन ड्रम की कीमत में 1,371 रुपए की वृद्धि की गई है, जो अब 76,314 रूपए में उपलब्ध है, इसके पहले यह 74,943 रुपए में उपलब्ध थी। इसके डिस्क वर्जन की कीमत भी 971 रुपए बढ़कर 80,314 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गयी है, जो पहले 79,343 रुपए थी।होंडा एसपी125 ड्रम और डिस्क वेरिएंट की कीमत में भी क्रमशः 820 रुपये और 819 रुपए की वृद्धि की गई है, जो अब बढ़कर क्रमशः 81,407 रुपये और 85,407 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) कर दी गई है। इसके अलावा होंडा ने अपनी हाल ही में अपनी सुपरबाइक CBR1000RR-R फायरब्लेड की कीमत में 10 लाख रुपए की कटौती की है, जो अब 23.56 लाख रुपमें उपलब्ध है, इसके पहले यह 33 लाख रुपये में उपलब्ध थी।