भारत में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की बिक्री 5 करोड़ यूनिट के हुई पार

honda-sp125-6.jpg

होंडा दोपहिया की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान एक्टिवा रेंज ने दिया है, जिसकी भारत में अब तक 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है

भारत में दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएणएसआई) ने एक नई सफलता अर्जित की है। कंपनी ने भारत में अपनी बिक्री के 5 करोड़ यूनिट के आकड़े को पार कर लिया है और कहा है कि उसने भारत में 5 करोड़ दोपहिया वाहनों को बेचा है। होंडा ने भारतीय बाजार में 2001 में एक्टिवा को लॉन्च किया था और आज तक यह स्कूटर सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला म़ॉडल बना हुआ है।

अपने दो दशक के सफर में होंडा ने भारतीय दोपहिया बाजार में अच्छा नाम कमाय़ा है और इसके वाहन अपने दमदार इंजन व शानदार प्रदर्शन के लिए जानें जाते हैं। हाल के सालों में होंडा की बिक्री में और भी वृद्धि देखी गई है और कंपनी ने कहा है कि उसने अपनी पहली 2.5 करोड़ बिक्री 16 सालों के संचालन में हासिल की थी, जबकि अगले 2.5 करोड़ यूनिट केवल बाद के 5 सालों में बेचे गए हैं।

इस अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ Atsushi Ogata ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से भारत खरीददारों की जरूरतों को पूरा करते हुए 5 करोड़ खरीददारों के प्यार और विश्वास से सम्मानित हुए हैं। हमने अपने व्यापारिक भागीदारों और सभी हितधारकों के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों और बिक्री के बाद सर्वोत्तम समर्थन के साथ सेवा देने पर ध्यान केन्द्रित कर रखा और उम्मीद है कि हम अपनी पेशकशों को और भी विस्तार देंगे और खरीददारों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करेंगे।यहां यह बात भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि एक्टिवा रेंज ने कुछ महीने पहले भारत में 2.5 करोड़ बिक्री आकड़ा पार करने वाला पहला स्कूटर मॉडल बना है। वर्तमान में कंपनी एक्टिवा रेंज के तहत एक्टिवा 6जी और एक्टिवा 125 की बिक्री करती है। एक्टिवा 6जी में पावर देने के लिए 109.51 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 7.79 पीएस की पावर और 8.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

भारत में एक्टिवा 6जी की शुरूआती कीमत 69,080 रूपए है, जो कि टॉप वेरिएंट में 72,325 रूपए रखी गई है, जबकि एक्टिवा 125 में 124 सीसी, सिंगल-पॉट इंजन दिया गया है, जो कि 8.29 पीएस की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और इसकी कीमत 72,637 रूपए से लेकर 79,760 (उल्लिखित सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली हैं) रूपए तक है।दूसरी ओर मोटरसाइकिल रेंज की बात करें तो भारत में होंडा रेडविंग और बिगविंग नाम के दो डीलर नेटवर्क से बिक्री करती है, जिसमें रेडविंग के तहत एक्टिवा, सीबी शाइन, सीडी 110, लिवो, ग्राज़िया, हॉर्नेट 2.0, सीबी 200 एक्स आदि शामिल हैं, जबकि सीबी हाइनेस 350 और आरएस, सीबीआऱ 650आर, अफ्रीका ट्विन, गोल्ड विंग आदि की बिक्री की जाती है। होंडा देश भर में अपने बिगविंग डीलर नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है और निकट भविष्य में कुछ नए मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है।