होंडा मिडसाइज़ एसयूवी का 2023 के मध्य में होगा डेब्यू, इन खूबियों से होगी लैस

honda prolouge suv

होंडा मिडसाइज एसयूवी का डेब्यू इस साल के मध्य तक होगा और इसे इस साल के अंत तक देश में लॉन्च किया जा सकता है

होंडा कार्स इंडिया ने हाल ही में अपनी बहु-प्रतीक्षित मिडसाइज एसयूवी का पहला टीज़र जारी किया है और जापानी निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि इस 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी की शुरूआत इस साल गर्मियों में होगी। इस तरह इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक इसके डीलरशिप तक पहुंचने की उम्मीद है, जो भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो का भी विस्तार करेगी।

होंडा का यह आगामी मॉडल ब्रांड के लिए काफी महत्व रखता है, क्योंकि अप्रैल 2023 तक आरडीई नियमों के लागू होने से पहले कंपनी को अपने कई मॉडलों को बंद करना पड़ेगा, जिसमें चौथे जेनरेशन सिटी मिडसाइज सेडान, डब्ल्यूआर-वी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर आदि शामिल हैं। वास्तव में देश में जैज़ प्रीमियम हैचबैक के साथ-साथ डीजल इंजन से लैस सिटी और अमेज़ सेडान को भी बंद कर दिया जाएगा।

लिहाजा होंडा के घरेलू पोर्टफोलियो में केवल पेट्रोल संचालित अमेज़ और सिटी और उसका ई:एचईवी वर्जन ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। लिहाजा यह Honda Car कंपनी के लिए बहुत मायने रखता है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की क्षमता हर साल न केवल बढ़ रही है, बल्कि निर्माता इसके ऊपर ध्यान दे रहे हैं।

honda mid size suv teaser

उदाहरण के लिए हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड किफायती पावरट्रेन के साथ आई है, जबकि भारत में इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसे बड़े नाम पहले से ही उपलब्ध हैं। इस Honda SUV का मुकाबला इन्हीं कारों से होगा।

हालांकि होंडा के पास तैगुन और कुशाक के साथ उपलब्ध टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं होगा, लेकिन हाइराइडर और ग्रैंड विटारा से यह तगड़ा मुकाबला करेगी। इस मिडसाइज एसयूवी में सिटी के पांचवें जेनरेशन के समान इंजन लाइनअप का इस्तेमाल किया जाएगा। सिटी सेडान को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 121 एचपी की पावर विकसित करता है।

honda WR-V-4
2023 Honda WR-V

वहीं होंडा सिटी का दूसरा इंजन 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो कि ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा। ​​ ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और ई-ड्राइव यूनिट शामिल है। यह Honda SUV लगभग 4.3 मीटर लंबी होगी और इसका डिजाइन होंडा की वैश्विक कारों से प्रेरित होगा। यह अमेज कॉम्पैक्ट सेडान के अपग्रेड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

इस मिडसाइज एसयूवी में एक नए इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा और यह कई नए फीचर्स से भी लैस होगी, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ADAS आदि मिल सकता है। खबरों की मानें तो इसे इस साल दीवाली के आस-पास भारत में लॉन्च किया जा सकता है।