होंडा मिडसाइज एसयूवी होगी फीचर्स से भरपूर, 2023 के मध्य तक होगा डेब्यू

honda hrv electric
Representational

होंडा मिडसाइज एसयूवी इन गर्मियों में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है और जापानी कार निर्माता पहले ही इसके डिजाइन का टीज़र जारी कर चुकी है

होंडा कार्स इंडिया लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में एक नई मिडसाइज को एसयूवी को पेश करेगी। उम्मीद है कि नई होंडा एसयूवी की शुरुआत 2023 के मध्य में होगी। एसयूवी की शुरुआत से पहले इसे देश में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। नई होंडा मिडसाइज एसयूवी पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म और इसके पेट्रोल पावरट्रेन विकल्पों को साझा करेगी।

इस तरह होंडा एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 एचपी की पावर का उत्पादन करेगी और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा। यह उम्मीद की जाती है कि बाद के चरण में स्ट्रांग हाइब्रिड संस्करण और टर्बो-पेट्रोल आएगा।

नई होंडा एसयूवी छठी पीढ़ी की होंडा सीआर-वी और नई पीढ़ी की होंडा डब्ल्यूआर-वी के साथ स्टाइलिंग एलिमेंट्स को साझा करेगी। जासूसी तस्वीरों में केंद्र में एक प्रमुख होंडा लोगो के साथ शार्प दिखने वाली एलईडी हेडलाइट्स दिखाई देती हैं। इसमें टेल लाइट्स हैं जो पीछे से नई पीढ़ी की WR-V से मिलती जुलती हैं। वहीं इसमें मस्कुलर व्हील आर्चेस, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील अतिरिक्त प्रमुख सौंदर्य विशेषताएं हैं। होंडा की मिडसाइज एसयूवी आकार के मामले में 4.2 से 4.3 मीटर लंबी होगी।

honda mid size suv teaserरडार आधारित ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक जिसे हमने सिटी हाइब्रिड पर देखा है, इसकी प्रमुख विशेषताओं में से एक होगी। अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलीजन मिटिगेशन ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम सुइट की अत्याधुनिक निष्क्रिय और सक्रिय सुरक्षा तकनीकों में से कुछ हैं।

छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट और ईबीडी के साथ एबीएस इसके सुरक्षा पैकेज में शामिल होंगे। इस मिडसाइज एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक और होंडा का लेन वॉच सिस्टम शामिल हो सकता है।

honda WR-V-4
2023 Honda WR-V

होंडा की इस एसयूवी का लॉन्च जुलाई-अगस्त 2023 के आसपास होने की उम्मीद है। अगले कुछ महीनों में यह भारत में विश्व स्तर पर अपनी शुरुआत करेगी और यह उम्मीद की जाती है कि नई होंडा एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच होगी, जो कि इसके प्रतिस्पर्धियों से थोड़ी अधिक है।