होंडा मिडसाइज एसयूवी को मिल सकता है सिटी हाइब्रिड की तरह इंजन

honda zrv

होंडा भारत में एक नई मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा और यह संभवतः सिटी के साथ इंजन साझा करेगी

होंडा कार्स इंडिया पिछले कई सालों से भारत में है, लेकिन वह अपनी बिक्री के लिए पूरी तरह से कॉम्पैक्ट सेडान अमेज और मिडसाइज सेडान सिटी पर निर्भर है। कथित तौर पर कंपनी अपने भारतीय़ पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने की योजना साथ लेकर चल रही है और यह भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी देश में एक नई मिड-साइज एसयूवी को भी पेश करने की योजना बना रही है।

खबरों की मानें तो इस नई मिड-साइज एसयूवी को 2024 के शुरुआती हिस्सों में लॉन्च किया जाएगा और फिलहाल इसे 3RA कोडनेम दिया गय़ा है। भारत में लॉन्च होने पर इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा।

आगामी मिड-साइज एसयूवी की लंबाई लगभग 4.3 मीटर तक हो सकती है। खबर यह भी है कि 2023 की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट और सेल्टोस फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया जा सकता है, जिन्हें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। लिहाजा होंडा भी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए इसे नए इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर पर विकसित कर सकती है।

Honda-RS-Concept-3

इसमें नई कनेक्टिविटी तकनीक के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसके साथ ही सिटी ADAS जैसी सुविधाओं से लैस है और 3RA को लेन डिपार्चर अलर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनामस इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि भी मिल सकते हैं। उत्पादन लागत को कम रखने के लिए इसमें होंडा सिटी के साथ कई समानताएं होंगी, जिसमें पावरट्रेन विकल्प भी समान हो सकते हैं।

वर्तमान में होंडा सिटी हाइब्रिड वेरिएंट को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर काम करता है, जिसमें पहला इलेक्ट्रिक जनरेटर के रूप में कार्य करता है जबकि दूसरा एक प्रोपल्शन मोटर है। हाइब्रिड सिस्टम को ज्यादा दक्षता के लिए लगभग 2,000 आरपीएम पर संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह 26.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Honda-RS-Concept

उम्मीद है कि होंडा 3RA में क्लास-लीडिंग फ्यूल इकोनॉमी भी होगी। इसके अलावा आने वाले महीनों में इस सेगमेंट में टोयोटा हाइरायडर और मारुति सुजुकी वाईएफजी मिड-साइज एसयूवी को भारत में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉग हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस तरह होंडा की यह कार इन कारों के मुकाबले भी होगी। इसका एक्सटीरियर डिजाइन होंडा की नई कारों के अनुरूप होगा।