
होंडा की आगामी मिडसाइज़ एसयूवी में सिटी मिडसाइज़ सेडान के साथ कई समानताएँ होने की उम्मीद है और इसे पावर देने के लिए हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है
होंडा कार्स इंडिया साल 2023 में भारत के सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी और लोकप्रिय मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में कदम रखेगी और लॉन्च होने के बाद होंडा की इस आगामी 5-सीटर एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा।
इस होंडा मिड साइड एसयूवी की कुल लंबाई लगभग 4.2 मीटर होगी और इसका डिजाइन आरएस एसयूवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है। बता दें कि RS एसयूवी कॉन्सेप्ट ने हाल ही में इंडोनेशिया में नई जनरेशन वाली WR-V को जन्म दिया है। इसके अप्रैल 2023 में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और इसमें होंडा सिटी के साथ कई समानताएं होने की संभावना है।
होंडा मिडसाइज एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और सिटी में ड्यूटी कर रहा 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। अप्रैल 2023 से कड़े उत्सर्जन मानकों के लागू होने के साथ जापानी निर्माता फरवरी 2023 से अपने डीजल इंजन का निर्माण बंद कर देगा। आंतरिक रूप से इसे 3RA कोडनेम दिया गया है और इसमें संभवतः एक नया इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर और स्क्रीन सिस्टम होगा और इस प्रकार इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध होगा।

इंडोनेशिया-स्पेक 2023 होंडा डब्ल्यूआर-वी सिटी हाइब्रिड का ई:एचईवी सिस्टम निश्चित रूप से मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी मध्यम आकार की एसयूवी के खिलाफ मजबूती से प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा और इसे प्रतिस्पर्धी कीमत देने के लिए भारी तरीके से स्थानीयकृत किया जा सकता है।
इक्वीपमेंट लिस्ट में छह एयरबैग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और नया स्टीयरिंग व्हील शामिल हो सकता है। हालाँकि अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस कार को ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी ड्राइवर सहायक और सुरक्षा तकनीक मिलती है या नहीं।

होंडा के पास वर्तमान में भारत में सिटी और अमेज ही सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं और भविष्य में और ज्यादा वॉल्यूम हासिल करने के लिए इस एसयूवी से कंपनी को अपनी मौजूदगी से काफी मदद मिलेगी। रिपोर्टों से पता चलता है कि निकट भविष्य में इसे 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन में भी पेश किया जा सकता है।