होंडा मिड-साइज एसयूवी भारत में 2024 में होगी लॉन्च, क्रेटा से होगा मुकाबला

honda zrv

आगामी होंडा मिड साइज एसयूवी को 2024 की शुरूआत भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसका मुकाबला क्रेटा, सेल्टोस जैसी कारों से होगा

होंडा कार्स इंडिया भारत के लिए कथित तौर पर दो नई एसयूवी को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसमें एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से होगा। माना जा रहा है कि यह कार WR-V क्रॉसओवर की जगह लेगी।

यह जापानी ऑटो प्रमुख संभवतः अगले साल के मध्य तक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश कर सकती है। वहीं होंडा की मिड साइज एसयूवी की बात करें तो इसे इंटरनल रूप से 3RA का कोडनेम दिया गया है और इसके 2024 के शुरुआती चरणों में आने की संभावना है। इस एसयूवी का मुकबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, तैगुन, एमजी एस्टर और निसान किक्स जैसी कारों से होगा।

खबरों की माने तो इस होंडा मिड साइज की कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर हो सकती है। दरअसल वर्तमान में होंडा के पास भारत में पांचवें जेनरेशन की सिटी सेडान और अमेज कॉम्पैक्ट सेडान दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं। सिटी को हाल ही में एक हाइब्रिड वर्जन प्राप्त हुआ है और यह देश में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है।

2022-Honda-HR-V

इस कार के साथ इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर और स्क्रीन सिस्टम का दावा किया जाएगा और इस प्रकार इसमें एक बड़े आकार के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को नियोजित करने की उम्मीद की जा सकती है। इस एसयूवी में सिटी सेडान के साथ कई समानताएं हो सकती हैं, क्योकि यह इसका प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन साझा करेगी।

हालाँकि मिड साइज एसयूवी के खरीददार अभी भी डीजल इंजनों को पसंद कर रहे हैं, जो कि होंडा को लाभ दे सकता है। कंपनी के पास पहले से ही किफायती 1.5-लीटर चार-सिलेंडर आई-डीटीईसी डीजल इंजन है। वहीं होंडा सिटी हाइब्रिड का ई: एचईवी सिस्टम भी आगामी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को कड़ा मुकाबला देने में मदद करेगी।

honda hrvकंपनी इस एसयूवी की कीमतों को कम रखने के लिए सिटी हाइब्रिड के पावरट्रेन का स्थानीय वर्जन पेश कर सकती है। उम्मीद है कि आगामी मॉडल का डिजाइन विश्व स्तर पर बेची जाने वाली होंडा एसयूवी की नई जेनरेशन से प्रेरित होगा, जबकि कंपनी द्वारा हाल के वर्षों में सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए मिडसाइज़ एसयूवी के छह और सात-सीटर वर्जन को भी निकट भविष्य में लॉन्च करने पर विचार किया जा सकता है।