होंडा लीवो – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

honda livo-3

होंडा लीवो में 109.51 सीसी एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक एसआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 8.79 पीएस की पावर और 9.30 न्यूटन मीटर का ट़ॉर्क उत्पन करती है

भारत में साल 1984 में हीरो के साथ अपना संयुक्त उद्यम शुरू करने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत के दोपहिया वाहन उद्योग का एक बड़ा नाम है। यह कंपनी देश में लोगों के दैनिक जरूरतों की पूर्ति करने वाली एंट्री लेवल की कम्यूटर मोटरसाइकिलों के साथ-साथ प्रीमियम रेंज की मोटरसाइकिलों की बिक्री भी करती है। यह जापानी कंपनी देश में स्कूटरों की भी पेशकश करती है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में होंडा लीवो एक प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो कि 110 सीसी रेंज में आती है। यह मोटरसाइकिल मूलरूप से शीबी शाइन के इंजन का इस्तेमाल करती है, लेकिन इसका डिजाइन काफी अलग है। इसे ग्रामीण और शहरी खरीददारों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, जो कि अपने शानदार पऱफार्मेंस और माइलेज के लिए भी जानी जाती है।

होंडा लीवो का लॉन्च

होंडा ने लीवो को मूलरूप में साल 2015 में लॉन्च किया था, जो कि मूलरूप से सीबी ट्विस्टर मोटरसाइकिल के प्लटेफार्म पर आधारित है। वर्तमान में यह मोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है। कंपनी ने इसके बीएस6 वर्जन को 30 जून 2020 को लॉन्च किया था।

honda livo-2

होंडा लीवो की कीमत

भारत में होंडा लीवो को सेल्फ ड्रम अलॉय और सेल्फ डिस्क अलॉय के साथ दो वेरिएंट में बेचा जाता है, जिनकी कीमत क्रमशः 69,971 रुपए से 74,171 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

होंडा लीवो का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

होंडा की इस बाइक में 109.51 सीसी एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक एसआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 8.79 पीएस की पावर और 9.30 न्यूटन मीटर का ट़ॉर्क उत्पन करती है। इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है, जबकि फ्यूल टैंक की क्षमता 9 लीटर है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 74 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।

Honda Livo Bs6-11

होंडा लीवो का आकार

होंडा लीवो का कुल वजन 115 किलो है, जबकि इसकी लंबाई 2,020 मिमी और चौड़ाई 751 मिमी की है। बाइक 1,116 मिमी ऊंची है, जबकि इसका व्हीलबेस 1,278 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 163 मिमी का है जबकि सीट की ऊंचाई 790 मिमी है।

होंडा लीवो का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

होंडा लीवो होंडा के कम्यूटर सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिल है और कंपनी ने बीएस6 अपडेट के साथ इसके डिजाइन में भी अपडेट किया है। आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले इसका लुक फ्रेश दिखता है और इसमें नया हेडलैम्प काउल, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक और नए टैंक श्राउड्स दिए गए हैं। इसका फ्यूल टैंक भी काफी बोल्ड नजर आता है, जबकि इसे एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

Honda Livo BS6-3

फीचर्स की बात करें, तो नई होंडा लीवो में ब्राइटर बीम के साथ नया डीसी हेडलैम्प, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पास स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड कट-ऑफ, ईएसपी टेक्नोलॉजी, इंजन किल स्विच, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टाइप टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर और नई आरामदायक सीट दी गई है। यह बाइक मैट एक्सिस ग्रे, ऐथलेटिक ब्लू, इम्पीरियल रेड मैटेलिक और ब्लैक के साथ चार कलर ऑप्शन में खरीददारों के लिए उपलब्ध है।

होंडा लीवो के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

होंडा को सीबी ट्विस्टर के सामन डायमंड चेसिस पर विकसित किया गया है, जिसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेशन और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन लगाए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसे फ्रंट और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है जबकि डिस्क वेरिएंट में इसे फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है। मोटरसाइकिल को 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

honda livo

होंडा लीवो के प्रतिद्वंदी

भारत में होंडा लीवो का मुकाबला हीरो पैशन प्रो, हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, टीवीएस स्पोर्ट, बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर और होंडा सीडी 110 ड्रीम जैसी मोटरसाइकिलों से है।