Honda SP 125 की खरीद पर पाएं 5,000 रूपए का कैशबैक

Honda Sp125-2

होंडा अपने 125 सीसी सेगमेंट की बाइक होंडा एसपी 125 की खरीद पर कैशबैक का ऑफर दे रही है, यह बाइक मूलरूप से सीबी शाइन 125 का प्रीमियम वर्जन है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle And Scooter India) ने नवंबर साल 2019 में 125 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) को लॉन्च किया था। होंडा एसपी 125 मूलरूप से होंडा सीबी शाइन एसपी का अपडेटेड वर्जन है। हालांकि कंपनी ने नए मॉडल को प्रीमियम टच देने के लिए सीबी शाइन का टैग हटा दिया था।

कंपनी की ओर से नई होंडा एसपी 125 के साथ होंडा सीबी शाइन एसपी की बिक्री भी जारी है। होंडा के पोर्टफोलियो की यह पहली बीएस6 मोटरसाइकल भी रही है, जिसे अप्रैल 2020 में लागू हुए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया गया था।

एसपी 125 को शार्प और स्पोर्टी लुक के साथ कई नए फीचर्स भी प्राप्त हुए हैं। इसलिए इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने हाल ही में शाइन रेंज की बाइक की भी लगभग 90 लाख यूनिट की बिक्री की घोषणा की है। कंपनी एसपी 125 की खरीद पर 5,000 का कैशबैक दे रही है।

Honda Sp125-3

हालांकि यह कैशबैक ऑफर केवल तभी मान्य है जब आप होंडा के किसी एक साथी बैंक यानि बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल, आईसीआईसीआई, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और यस बैंक के माध्यम से मोटरसाइकिल को फाइनेंस करते हैं। हाल ही में कंपनी ने कहा है कि शाइन रेंज भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी की बाइक है।

कंपनी ने कहा है कि शाइन मोटरसाइकिल की नवंबर 2019 में 75,144 यूनिट बेची गई थी, जबकि नवंबर 2020 में यह बढ़कर 94.413 यूनिट हो गई है, जो कि सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि है। शाइन मोटरसाइकिल की 125 सीसी सेगमेंट में 39 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है।

हम होंडा होंडा एसपी 125 की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें ड्रम ब्रेक एडिशन की कीमत 75,010 रूपए और डिस्क ब्रेक एडिशन की कीमत 79,210 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए है। पावर देने के लिए इसे एक नया 125 सीसी इंजन मिला है, यह होंडा के प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) और HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) के साथ Enhanced Smart Power (eSP) से लैस है। यह इंजन 10.88 PS की पावर और 10.9 Nm का टार्क उत्पन करता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।