भारत में Honda HR-V Hybrid इस साल के अंत तक होगी लॉन्च

2021-Honda-Style-Accessory-Packages-13

अटकलों की मानें तो होंडा HR-V को भारत में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी नई जेनरेशन को बिक्री के लिए उतारा गया है

भारत में होंडा HR-V को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कंपनी एक ही इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। कुछ हफ्ते पहले होंडा ने जापान में नई HR-V के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है, जिसे एक्सटेरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कई अपग्रेड मिले हैं।

नई HR-V को एक्सटेरियर में नया फ्रंट ग्रिल, क्लेवर रूफ, कूप-ईश रूफलाइन, फ्रंट फेसिया, एलईडी टर्न सिग्नल के साथ के साथ स्लीकर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेल लैंप, नई बोनट संरचना, रेकेड रियर ग्लास, अपडेटेड फ्रंट और रियर शामिल हैं। पिइसके अलावा कार को नया बंपर, ज्यादा रेकड फ्रंट विंडशील्ड आदि मिले हैं।

कार के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट किए गए हैं और यह पहले की तुलना में ज्यादा रूमियर है और फीचर्स के रूप में इसे एक नया 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, अपडेटेड डैश और सेंटर कंसोल मिला है। उपकरण सूची में सात इंच की एमआईडी, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो संगतता, और स्टॉप/गो फंक्शन के साथ अनुकूली क्रूज़ कंट्रोल के साथ होंडा सेंसिंग सूट आदि मिलते हैं।

2021 Honda HR-V Hybrid

कार को ऑटोनामस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और ट्रैफ़िक साइन पहचान आदि भी मिलते हैं। कहा जा रहा है कि भारत में HR-V एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ हाइब्रिड सिस्टम और 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन से संचालित होगा। ई: एचईवी हाइब्रिड तकनीक का उपयोग सिटी और जैज़ के साथ जापान जैसे बाजारों में किया है।

इस तरह देखा जाए तो 2021 होंडा HR-V अधिक सुरुचिपूर्ण और परिपक्व हो गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रीमियम स्पेस में भारत में इसे किस तरह पेश किया जाएगा। बता दें कि भारत में HR-V के स्थानीय डेब्यू के कयास पिछले कई सालों से हैं।

2021 Honda HR-V Hybrid

जापानी निर्माता ने कथित तौर पर कहा था कि सितंबर 2019 में भारत में HR-V को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उस वक्त इसे स्थगित कर दिया गया। हालांकि कंपनी के ग्रेटर नोएडा उत्पादन प्लांट बंद होने और सीआर-वी और सिविक की बिक्री को रोकने के साथ होंडा के पास प्रीमियम खंड को भरने के लिए एक बड़ी जगह है और इसे HR-V द्वारा भरा जा सकता है।