भारत में Honda Hornet 2.0 और Honda Dio Repsol Edition हुई लॉन्च

Honda Hornet 2.0 Repsol Edition

रेप्सोल एडिशन के तहत बाइक और स्कूटर को कंपनी के RC 213V MotoGP से प्रेरित कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जो कि इसके स्पोर्टिनेस्स को बढ़ाता है

होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) मोटरसाइकिल और होंडा डियो (Honda Dio) स्कूटर को भारत में 800 MotoGP की जीत की याद दिलाने के लिए Repsol रेसिंग फीलिंग दी गई है। रेप्सोल होंडा एडिशन पहले की तरह लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होंगे। हालांकि इनके यूनिट की संख्या कितनी होगी होंडा ने इसका खुलासा नहीं किया है।

हॉर्नेट 2.0 Repsol एडिशन को होंडा की RC 213V MotoGP से प्रेरित रेड और ब्लैक कलर के टोन के साथ के साथ ऑरेंज कलर के एलिमेंट मिले हैं। रेप्सोल की ब्रांडिंग को फ्यूल टैंक पर लगाया गया है, जबकि व्हील पर ऑरेंज कलर मिला है। इसके अलावा होंडा ब्रांडिंग के साथ व्हाइट पेंट बाइक को स्पोर्टी टच देता है।

Hornet 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1,26,351 रूपए है, जबकि Hornet 2.0 Repsol की एक्स-शोरूम कीमत 1,28,351 रूपए रखी गई है। हालांकि Honda Hornet 2.0 Repsol एडिशन के पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 184.4 cc के एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 17 HP की पावर और 16.1 Nm का टार्क विकसित करता है।

Honda Hornet 2.0 Repsol Edition

मोटरसाइकिल में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है, जबकि इसमें एलईडी हेडलैंप और टेललाइट, ऑल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल्डन फिनिश के साथ अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, सिंगल-चैनल एबीएस, ट्यूबलेस टायर्स और फ्रंट और रियर डिस्क  ब्रेक मिलते हैं।

इसी तरह होंडा डियो Repsol एडिशन (Honda Dio Repsol Edition) स्कूटर में भी समान कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है और डिज़ाइन को एक कदम आगे बढ़ाया गया है। स्कूटर के बॉडी पैनल्स पर ‘Repsol’ की ब्रांडिंग है, जबकि ऑरेंज कलर व्हील और स्टीयरिंग काउल पर है। स्कूटर को रेड कलर का टोन भी मिला है।

Honda Dio Repsol Edition

इस ऑटोमैटिक स्कूटर को हाल ही में अपडेट किया गया हैं और इसे बीएस6 नार्म्स वाला 110 cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 7.65 hp की पावर और 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT ट्रांसमिशन आता हैं, जबकि डियो Repsol मिड रेंज DLX वैरिएंट की तुलना में 2,500 रूपए ज्यादा है, जिसकी कीमत 69,757 रूपए है।

स्कूटर के फ़ीचर हाइलाइट्स में इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पास स्विच, इंजन कट-ऑफ के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, फ्यूल फिलर लिड, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक फ़ीचर, इको इंडिकेटर और कॉम्बी-ब्रेकिंग सीबीएस सिस्टम शामिल है।