विस्तार से जानें Honda Hornet 2.0 Repsol Edition की प्रमुख बातें

Honda-Hornet-Repsol

होंडा हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन में 184.4 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 17 bhp की पावर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है

होंडा 2व्हीलर्स इंडिया (Honda 2Wheelers India) ने हाल ही में भारत में अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल होंडा हॉर्नेट 2.0 के स्पेशल रेप्सोल एडिशन (Honda Hornet 2.0 Repsol Edition) को लॉन्च किया है। यह कंपनी की नई नेक्ड स्ट्रीटफाइटर मॉडल है जो कि 180-200 सीसी सेगमेंट में स्पोर्टी मोटरसाइकिल प्रदान करता है। यह बाइक MotoGP से प्रेरित है।

रेप्सोल एडिशन के साथ कंपनी ने होंडा हॉर्नेट 2.0 को और भी खास पेशकश बना दिया है और यह एडिशन अपने स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में काफी शॉर्प है, जिसकी कीमत 1.28 लाख (एक्स-शोरूम, गुड़गांव) रूपए है। होंडा ने इस मोटरसाइकिल में कोई भी मैकेनिकल अपग्रेड नहीं किया है और इसे रेप्सोल की सिग्नेचर कलर स्कीम के साथ कॉस्मेटिक हैं।

बाइक में ट्रिपल-टोन ऑरेंज, व्हाइट और रेड कलर के विपरीत ऑरेंज कलर में चित्रित व्हील देखा जा सकता है। बाइक के फ्रंट फेंडर और इंजन क्षेत्र को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जबकि रेड टच को विस्तार और हेडलैम्प पर नोटिस किया जा सकता है। होंडा हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन का ऊपरी भाग ऑरेंज कलर में किया गया है, जिसके बीच में ब्लैक कलर की स्ट्रिप है।

हॉर्नेट 2.0 को पावर देने के लिए बीएस6 नार्म्स वाला 184.4 सीसी, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है।

यह मोटरसाइकिल अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में थोड़ा महंगा है और यह सेगमेंट-फर्स्ट यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आता है जो प्री-लोड के लिए एडजेस्टेबल है। हॉर्नेट 2.0 के साथ उपलब्ध अन्य पेंट विकल्प में मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और पर्ल इगनीस ब्लैक शामिल है।

बाइक पैडल टाइप डिस्क अप फ्रंट (276 मिमी) और रियर (220 मिमी) और सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है। बाइक को फीचर्स के रूप में एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैजर्ड लाइट स्विच, एलईडी टेल लैंप और इंडिकेटर्स आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। इस एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले करीब 25,00 रूपए ज्यादा है।