होंडा लेकर आ रहा है H’ness CB400, अगले साल होगी लॉन्च

honda cb highness 350

होंडा हाइनेस सीबी400 के मार्च 2021 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है और यह बाइक बिगविंग डीलरशिप पर हाइनेस सीबी350 से ऊपर होगी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने सितंबर 2020 के अंत में भारत में अपनी नई रेट्रो-स्टाइल बाइक होंडा हाइनेस सीबी350 (Honda H’ness CB350) को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कीमत टैग के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत DLX वैरिएंट के लिए 1.85 लाख रुपए और डीएलएक्स प्रो वैरिएंट के लिए 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

भारत में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के एंट्री-लेवल मोटरसाइकिलों से है और अब 1,000 से भी ज्यादा यूनिट का उत्पादन हो चुका है। H’ness CB350 को मिले प्रतिक्रिया से कंपनी काफी उत्साहित है और हमने पहले ही इस बात की पूष्टि की है कि कंपनी आने वाले दिनों में CB350 पर बेस्ड एक कैफे रेसर को लॉन्च करेगी।

इसके अलावा होंडा बिगविंग डीलरशिप के विस्तार के योजनाओं पर काम कर रहा है और कंपनी अगले एक से दो सालों में बिगविंग पोर्टफोलियो में चार से पांच नए मॉडलों को जोड़ने का कार्य करेगी। कंपनी जल्द ही बीएस6 मानकों वाले CB300R को भी लाइनअप में जोड़ने जा रही है।

Honda H’ness CB350

इसके अलावा यह जापानी निर्माता सब-500 सीसी सेगमेंट की खोज करने का भी कार्य करेगी, जिसमें इस प्रकार रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के मुकाबले मिडिलवेट बाइक भी शामिल हो सकती है। कुल मिलाकर स्पष्ट है कि कंपनी आने वाले सालों में अपने बिगविंग डीलरशिप में कई नए वाहन को जोड़ सकती है।

इसी के विस्तार की योजना के तहत हम आपको बता सकते हैं कि एंट्री लेवल की H’ness रेंज का विस्तार किया जाएगा और हमारे सूत्रों के अनुसार होंडा हाइनेस सीबी400 (Honda H’ness CB400) के मार्च 2021 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बाइक की कीमत बड़े इंजन के साथ मौजूदा CB350 से अधिक हो सकती है। यह बाइक हाइनेस सीबी350 से ऊपर होगी।

Honda H’ness CB350

इस नई बाइक को सीबी 350 का होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), असिस्ट / स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम और एक्सेस फीचर्स जैसे म्यूजिक, फोन कॉल, इनकमिंग मैसेजेस फीचर्स मिल सकता है और नेविगेशन आदि पैकेज का हिस्सा होगा।

वर्तमान में CB350 में पावर देने के लिए 348 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 20.8 hp की पावर और 30 Nm का टॉर्क उत्पन करता है। ऐसे में उम्मीद है कि CB400 में बड़े इंजन के साथ ज्यादा पावर और टॉर्क आउटपुट होगा। यह बाइक सीबी सीरीज की रेट्रो स्टाइल से भी प्रभावित हो सकती है।