जनवरी 2021 में Honda H’ness CB350 की बिक्री 3,500 यूनिट के पार

honda cb highness

होंडा हाइनेस सीबी350 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और होंडा ने इस मोटरसाइकिल को जिस रणनीति के साथ लॉन्च किया था, वह सफल होता दिख रहा है

इन दिनों भारत में 350 सीसी सेगमेंट मोटरसाइकिल में सकारात्मक वृद्धि देखी जा रही है और इसमें दो नई और प्रमुख मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड मीटिओर350 (Royal Enfield Meteor 350) और होंडा हाइनेस सीबी350 (Honda H’ness CB350) की एंट्री ने इस सेगमेंट को और भी दिलचस्प बना दिया है। हम जनवरी 2021 में 350 सीसी सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 18.18 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

जनवरी 2021 में कुल मिलाकर 66,489 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल जनवरी में 56,262 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसी तरह दिसंबर 2020 में बेची गई 63,424 यूनिट के मुकाबले भी मासिक आधार पर यह 4.88 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि है।

जनवरी 2021 में अकेले होंडा हाइनेस सीबी350 (Honda H’ness CB350) भी अच्छी बिक्री दर्ज करने में कामयाब रही। होंडा ने जनवरी 2021 में इस मोटरसाइकिल की 3,543 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि दिसंबर 2020 में 1,564 यूनिट थी। इस तरह हाइनेस की बिक्री में मासिक आधार पर भी वृद्दि देखी गई है।

honda cb highness 350

बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles and Scooter India) ने हाल ही में अपनी रेट्रो मोटरसाइकिल होंडा हाइनेस CB350 की रेंज का विस्तार किया है और इस मोटरसाइकिल पर आधारित भारत में नई होडा CB350 RS स्क्रैंबलर (Honda CB350 RS Scrambler) को लॉन्च किया है, जो अपने प्लेटफार्म को हाइनेस से साझा करती है।

होंडा हाइनेस सीबी350 DLX और DLX Pro के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.86 लाख और 1.92 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, जबकि CB350 आरएस स्क्रैंबलर केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.96 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। CB350 सीरीज़ को भारत में होंडा की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है।

2021-honda-cb350-RS-1-3.jpg

इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 348.36cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 21.07 PS की पीक पावर और 30 NM का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन को 6-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है। भारत में हाइनेस का मुख्य मुकाबला रॉयल एनफील्ड मीटिओर350, जावा 42 और बेनेली Imperiale 400 से है।