नवंबर 2020 में Honda H’ness CB350 की बिक्री 4,000 यूनिट के पार

honda cb highness 350

होंडा हाइनेस सीबी350 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है, जो कि अपने सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, जावा और बेनेली बाइक्स के मुकाबले है

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने हाल ही भारत में होंडा हाईनेस सीबी350 (Honda H’ness CB350) को लॉन्च किया था। यह बाइक खरीददारों के लिए डीएलएक्स (DLX) और डीएलएक्सप्रो (DLX Pro) के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.85 लाख और 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है।

भारत में लॉन्च होने के बाद से ही इस नई बाइक को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है और नवंबर 2020 में इस शानदार बाइक की बिक्री की बात करें तो इसमें करीब करीब तीन गुना से भी ज्यादा की वृद्धि दर्ज हुई है। कंपनी इस बाइक की बिक्री अपने प्रीमियम डीलरशिप बिगविंग के माध्यम से करती है और इस डीलरशिप पर 350 सीसी वाली यह बाइक एन्ट्री लेवल बाइक है।

होंडा ने नवंबर 2020 में इस नई बाइक की 4,067 यूनिट की शानदार बिक्री की है, जबकि लॉन्च होने वाले पहले महीने में होंडा हाइनेस सीबी 350 की केवल 1,290 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह देखा जाए इस बाइक की बिक्री में तीन गुना से भी ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि 215 फीसदी है।

हालांकि होंडा हाईनेस सीबी350 की यह बिक्री रॉयल एनफील्ड मीटिओर के 7,031 यूनिट के मुकाबले कम है, लेकिन इससे यह तो स्पष्ट है कि कंपनी ने जिस उद्देश्य के साथ इस बाइक को लॉन्च किया था। वह उद्देश्य सफल हुआ है। बता दें कि होंडा कई सालों से भारत में रॉयल एनफील्ड के मुकाबले एक नई बाइक लाना चाहती थी, जो कि हाइनेस सीबी350 से पूरा हुआ है।

यहाँ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि भारत में होंडा के बिगविंग डीलरशिप की संख्या रॉयल एनफील्ड आउटलेट के मुकाबले बहुत कम है। हालांकि होंडा ने आने वाले महीनों अपने प्रीमियम डीलरशिप के विस्तार की योजना बनाई है। अगर यह संभव होता है तो हाइनेस की बिक्री में और भी इजाफा देखा जा सकता है।

होंडा ने पिछले दिनों स्पष्ट किया है कि कंपनी आने वाले दिनों में टियर 2 शहरों में अपने बिगविंग प्रीमियम डीलरशिप का विस्तार करेगी। इसके अलावा अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए 100 प्रतिशत ऑन रोड फाइनेंस की सुविधा के साथ-साथ 4,999 रुपये की ईएमआई का विकल्प भी दे रही है। बाइक के साथ 6 साल की वारंटी पैकेज भी दे रही है।

पावर की बात करें तो होंडा हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 20.8 बीएचपी की पॉवर और 30 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल किया गया है।