भारत में Honda H’Ness CB350 की बिक्री का आंकड़ा 10,000 यूनिट के पार

honda cb highness

भारत में लॉन्च होने के 3 महीने बाद ही होंडा ने हाइनेस सीबी350 की  10,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने सितंबर 2020 में अपनी रेट्रो मोटरसाइकिल होंडा हाइनेस सीबी350 (Honda H’Ness CB350) को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को मूलरूप से रॉयल एनफील्ड बाइक के मुकाबले पेश किया था। अब निर्माता ने घोषणा की है कि उसने भारत में इस मोटरसाइकिल की 10,000 से भी अधिक यूनिट की बिक्री की है, जो कि काफी प्रभावशाली उपलब्धि है।

बता दें कि होंडा ने 21 अक्टूबर 2020 से भारत में CB350 की डिलीवरी शुरू की थी और कंपनी इस मुकाम को हासिल करने में सफल रही है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि मोटरसाइकिल निर्माता भारत में इस मोटराइकिल को अपने प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचती है। भारत में उपलब्ध बिगविंग डीलरशिप की बात करें तो गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई, कोचीन और इंदौर में 5 बिगविंग टॉपलाइन शोरूम और 18 डीलरशिप हैं।

होंडा मार्च 2021 तक पूरे भारत में 50 शोरूम होने की उम्मीद करते हुए डीलर नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है। इसके अलावा, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता हमारे बाजार में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल लाइनअप का विस्तार करेगी, जिसके तहत कंपनी ने हाल ही में एक नई होंडा मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है, जो कि सीबी हाइनेस पर ही आधारित है और जिसकी कैफे रेसर या स्क्रैम्बलर होने की उम्मीद है।

honda cb highness 350

कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि H’Ness CB350 को इसके आधुनिक-क्लासिक डिजाइन, उन्नत सुविधाओं और निर्मित गुणवत्ता के लिए अच्छी तरह से सराहा गया है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम सीमित BigWing नेटवर्क के साथ इस बाइक की 10,000 यूनिट की बिक्री कर चुके हैं।

होंडा हाइनेस सीबी350 को पावर देने के लिए 348.36cc वाला एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 21.07 PS की पीक पावर (5,500 आरपीएम पर) और 30 NM (3,000 आरपीएम पर) का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन को 6-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

Honda H'ness CB 3502

हाइनेस 350 को ऑल-एलईडी लाइटिंग, दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक (डुअल-चैनल ABS के साथ), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (एनालॉग स्पीडो और अन्य जानकारी के लिए डिजिटल रीडआउट), ट्रैक्शन कंट्रोल और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। यह मोटरसाइकिल DLX और DLX Pro के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.86 लाख से लेकर 1.92 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है।