Honda Highness CB350 के वीडियो में जानें सभी डिटेल्स

Honda Highness CB 350

नई Honda H’ness CB 350 को 348.36 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है जो 21 पीएस की पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क देता है और इसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने भारत में अपनी नई बाइक होंडा हाइनेस सीबी 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस मोटरसाइकिल के साथ होंडा भी अब उस लिस्ट में खड़ी हो गई है, जिसमें अब तक रॉयल एनफील्ड का दबदबा था। अब कंपनी भारतीय बाजार में जावा और बेनेली इम्पीरियल 400 के साथ शामिल है।

नई H’ness CB 350 जापानी ऑटोमेकर की बिग विंग प्रीमियम डीलरशिप पर पेश होने वाली सबसे सस्ती होंडा मोटरसाइकिल भी बन गई है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि होंडा इस मोटरसाइकिल को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश कर रही है, जिसमें DLX और DLX Pro शामिल है। आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैः

शुरूआत बाइक की डिजाइन से करते हैं तो इसका स्टाइल होंडा CB मोटरसाइकिल से प्रेरित है। बाइक में फुल-एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेल लैंप है। फ्यूल टैंक भी पुरानी होंडा सीबी बाइक के समान दिखता है, और एक बड़ा ‘होंडा’ बैज मिलता है जो इसे एक रेट्रो लुक देता है। इसके अलावा, H’ness CB 350 में क्रोम फेंडर, रियर शॉक एब्जॉर्बर और एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।

हालांकि होंडा, मोटरसाइकिल को ब्लैक अलॉय मेटल व्हील के साथ पेश कर रही है, जो बाइक में एक आधुनिक टच जोड़ती हैं। बाइक को कुल तीन मोनोटोन पेंट योजनाओं में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें अर्थात् प्रीसियस रेड मैटेलिक, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक के साथ तीन ड्यूल टोन कलर आप्शन हैं, जिसमें पर्ल नाइट स्टार ब्लैक के साथ स्पीयर सिल्वर मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटालिक के साथ वर्टियस वाइट और मैट स्टील ब्लैक के साथ मैट मैसिव ग्रे शामिल हैं। डुअल-टोन पेंट स्कीम केवल DLX प्रो वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बाइक को एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है जो रियल टाइम माइलेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी जानकारी को दिखाता है। रेंज-टॉपिंग डीएलएक्स प्रो ट्रिम सेगमेंट-फर्स्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को जोड़ता है जो टेलीफोनी, नेविगेशन के साथ-साथ म्यूजिक नियंत्रण को सक्षम करता है।।

पावर देने के लिए होंडा H’ness सीबी 350 को 348.36 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम पीक टॉर्क का उत्पन्न करने में सक्षम है। इस नई क्रूजर बाइक के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।