Honda H’ness CB 350 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.90 लाख रूपए

Honda H'ness CB 350

होंडा H’ness सीबी 350 को पावर देने के लिए 348.36 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो 20.8 बीएचपी की पावर और 30 एनएम का टॉर्क देता है

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) इन दिनों काफी व्यस्त है और हाल ही में भारत में नई होंडा हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने भारत में एक और मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है और यह  रॉयल एनफील्ड के मुकाबले है। कंपनी कई सालों से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के मुकाबले एक बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही थी।

बहुत दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि कंपनी भारत में होंडा रिबेल 300 और रिबेल 500 सीरीज को लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी ने भारत में नई होंडा H’ness सीबी 350 को लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) और आगामी रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) से होगा।

होंडा H’ness सीबी 350 (Honda H’Ness CB350) की कीमत 1.90 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक में प्रीमियम अपील के आलावा रॉयल एनफील्ड रेंज से अलग करने के लिए कई बदलाव किए हैं और बाइक को लंबा हैंडलबार और मिड सेट फुटपेग देने के साथ बेहतर राइडिंग के हिसाब से विकसित किया है।

Honda H'ness CB 3501

इस रेट्रो मोटरसाइकिल को पूरे देश में बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। इसके दिलचस्प डिजाइन विवरण में गोल आकार का हेडलैम्प, गोलाकार इक्वीपमेंट क्लस्टर, अपमार्केट उपस्थिति के लिए क्रोम एम्बेलिश्मेंट हैं। रेट्रो स्टाइल दाहिने हाथ की ओर क्रोमयुक्त एग्जास्ट पाइप, फ्यूल टैंक, रेट्रो लुक इंडिकेटर के साथ क्लासिक लुकिंग फेंडर और टेल लैंप इसके ओवरआल स्टाइल को शानदार बनाते हैं।

होंडा H’ness सीबी 350 (Honda H’ness CB 350) में ट्यूबलेस टायर्स, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन शॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS सिस्टम और डुअल डिस्क ब्रेक भी पैकेज का हिस्सा हैं और यह खरीददारों के लिए डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो के साथ दो विकल्प में उपलब्ध है, जिसमें बाद वाले टू-टोन कलर स्कीम और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम होंगे। इसमें होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल की भी सुविधा होगी।

Dimensions Units In mm
Length 2,163 mm
Width 800 mm
Height 1,107 mm
Wheelbase 1,441 mm
Ground Clearance 166 mm
Kerb Weight 181 kg
Seat Height 800 mm
Fuel Tank Capacity 15 litres

Honda H'ness CB 3502

पावर देने के लिए होंडा H’ness सीबी 350 को 348.36 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम पीक टॉर्क का उत्पन्न करने में सक्षम है। इस नई क्रूजर बाइक के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

बाइक को मिला होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल तकनीक रियर व्हील को फिसलने से रोकती है। इस रेट्रो क्रूज़र को डबल हॉर्न सेटअप भी मिलता है, जबकि इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ट्रिप, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन इंडिकेशन, नेविगेशन, ब्लूटूथ और फोन एसेसमेंट आदि के लिए रेक्टेंगलर शेप का डिजिटल एलसीडी मीटर है। होंडा H’ness सीबी 350 विशेष रूप से भारत के लिए विकसित की गई है। सेमी डुप्लेक्स डबल-क्रैडल चेसिस पर आधारित इस बाइक का वजन केवल 181 किलोग्राम है और इसे सेगमेंट में पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टेलीफोनी, नेविगेशन के साथ-साथ म्य़ूजिक कंट्रोल मिलता है।