होंडा हाइनेस सीबी350 एनिवर्सरी एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 2.03 लाख रूपए

highness anniversary edition

होंडा हाइनेस सीबी350 एनिवर्सरी एडिशन को रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले नया पेंट स्कीम व कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं, लेकिन यह मौजूदा 348.36 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत में पिछले साल अपनी प्रमुख 350 सीसी बाइक हाइनेस सीबी350 को लॉन्च किया था, जिसे कंपनी के बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। कंपनी ने इस रेट्रो मोटरसाइकिल को मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी मोटरसाइकिलों के मुकाबले लॉन्च किया था और इसे भारतीय खरीददारों की शानदार प्रतिक्रिया मिली भी है।

होंडा हाइनेस सीबी350 ने भारत में अपनी मौजूदगी के एक साल पूरे कर लिए हैं और कंपनी ने इस अवसर को खास बनाने के लिए हाइनेस एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 2.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है। यह एनिवर्सरी एडिशन खरीददारों के लिए पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक के साथ दो कलर विकल्प में उपलब्ध है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि खरीददारों के लिए ये स्पेशल एडिशन केवल लिमिटेड यूनिट में ही उपलब्ध होगी।

हालाँकि इस लिमिटेड एनिवर्सरी एडिशन की कितनी यूनिट खरीददारों के लिए उपलब्ध है। कंपनी की ओर से अभी इसका खुलासा किया जाना बाकी है, लेकिन इसकी बुकिंग बिगविंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है। एनिवर्सरी एडिशन को स्टैंडर्ड मोटरसाइकिल की तुलना में कई स्टाइल अपग्रेड मिलते हैं और इसमें फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर गोल्डन थीम वाले प्रतीक चिन्ह मिले हैं।highness anniversary edition-2

एनिवर्सरी एडिशन का लोगो पिन-स्ट्राइप्ड फैशन में टैंक के ऊपर रखा गया है और इसमें ब्राउन कलर की ड्यूल सीट और साइड-स्टैंड के लिए क्रोम ट्रीटमेंट, और बॉडी कलर्ड फ्रंट और रियर मडगार्ड भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि एनिवर्सरी एडिशन को रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले नया पेंट स्कीम मिला है और कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं, लेकिन मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं है।

होंडा हाईनेस सीबी350 को पावर देने के लिए 348.36 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 20.8 बीएचपी की पॉवर और 30 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिया गया है। हालाँकि इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक को हब के जगह रिम पर लगाया गया है।

होंडा ने इस साल की शुरूआत में सीबी350 के एक स्क्रैम्बलर वर्जन सीबी350 आरएस को लॉन्च किया है, जो कि समान इंजन से संचालित होता है। हालाँकि दोनों के डिजाइन में कुछ अतंर है। हाइनेस सीबी350 को डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जबकि सीबी350 आरएस केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है।

हाइनेस सीबी350 को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है, जो राइडर के स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करता है। इसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिला है, जिसमें नोटिफिकेशन मिलता है और यह एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ा है, जिसे बाइक से कनेक्ट करने पर वॉइस असिस्टेंट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। ब्लूटूथ हेडसेट वाले हेलमेट को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है और इसके माध्यम से म्यूजिक प्लेबैक, इनकमिंग कॉल, मैसेज और नेविगेशन का लाभ उठाया जा सकता है।