भारत में Honda Grazia Sports Edition हुई लॉन्च, कीमत 82,564 रूपए

Honda Grazia Sports Edition

होंडा ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडिशन को आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है, लेकिन पावरट्रेन और मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं किया गया है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने आज घरेलू बाजार में अपने लोकप्रिय स्कूटर होंडा ग्राजिया के स्पोर्ट्स एडिशन (Honda Grazia Sports Edition) को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 82,564 (एक्स-शोरूम गुरुग्राम, हरियाणा) रूपए तय की गई है। यह स्कूटर अब खरीददारों के लिए देश में मौजूद अधिकृत होंडा डीलरशिप पर उपलब्ध है और इसे पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड कलर के साथ दो कलर में खरीदा जा सकता है।

होंडा ग्राजिया स्पोर्ट्स एडिशन के लॉन्च के अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट एंड सीईओ Atsushi Ogata ने कहा कि होंडा ने पिछले 20 सालों में स्कूटर बाजार का फिर से आविष्कार किया है, जो कि समय के साथ और भी लोकप्रिय हुआ है। प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में और अधिक उत्साह जोड़ते हुए हम ग्राज़िया के नए स्पोर्ट्स एडिशन को लॉन्च करते हुए बहुत खुश हैं, जो कि इस सेगमेंट का सबसे उन्नत स्कूटर है।

डिजाइन की बात करें तो स्कूटर को मिले हाइलाइट्स स्पोर्टी कलर स्कीम और ग्राफिक्स के साथ-साथ हैडलैम्प इसे शानदार लुक देते हैं। इसे नई रेसिंग स्ट्रिप और रेड-ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन द्वारा कंपाउंड किया गया है जबकि ग्राज़िया लोगो ने स्पोर्टीनेस को और निखार दिया है। होंडा ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडिशन में रंगीन फ्रंट-आर्क और रियर ग्रैब रेल भी मिलते हैं।

Honda Grazia Sports Edition

डिजाइन में वृद्धि के बावजूद, जापानी निर्माता ने किसी भी मैकेनिकल अपडेट को शामिल नहीं किया है और इसे 125 सीसी वाले पीजीएम-एफआई एचईटी (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजन के साथ आगे बढ़ाया गया है, जो कि एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) से लैस की गई है। यह इंजन-कट ऑफ के साथ आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ आता है।

होंडा ग्राजिया स्पोर्ट्स एडिशन में इंटीग्रेटेड पास स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और री-डिजाइन्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स भी हैं, जबकि टेलिस्कोपिक सस्पेंशन में 16 मिमी की वृद्धि हुई जिससे ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ा है और इसे खराब सड़कों पर बेहतर सवारी विशेषताओं को सक्षम करना चाहिए।

स्कूटर का नया स्प्लिट एलईडी पोजीशन लैंप, टेल लैम्प, जेट से प्रेरित रियर विंकर्स, स्प्लिट ग्रैब रेल और ब्लैक अलॉय व्हील इसके अन्य प्रमुख एलिमेंट हैं। इसे मल्टी-फंक्शन स्विच के साथ पूरी तरह से डिजिटल मीटर से लैस किया गया है। भारत में रेग्यूलर होंडा ग्राजिया की कीमत 75,779 रूपए से शुरू होती है, जो कि 82,967 (एक्स-शोरूम गुरुग्राम) रूपए तक जाती है।