भारत में होंडा ग्राजिया 125 रेप्सोल टीम एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 87,138 रूपए

honda grazia 125 repsol honda team edition

होंडा ग्राजिया 125 रेप्सोल टीम एडिशन मौजूदा 124 सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसआई इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.25 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज भारत में होंडा ग्राज़िया 125 स्कूटर के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसके जरिए कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने और नए खरीदारों को आकर्षित करने का प्रयास करेगी। दरअसल कंपनी ने भारतीय बाजार में ग्राज़िया 125 रेप्सोल होंडा टीम एडिशन को उतारा है, जिसकी कीमत 87,138 रुपए (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) रखी गई है।

होंडा ग्राजिया 125 का यह विशेष एडिशन कई शानदार विजुअल अपडेट के साथ आता है और इसका डिज़ाइन, ग्राफिक्स और चमकीले ऑरेंज व्हील रिम्स रेप्सोल होंडा रेसिंग टीम की मशीनों से प्रेरित हैं। इसमें एलईडी डीसी हेडलैंप, मल्टी-फंक्शन स्विच, इंटीग्रेटेड पासिंग स्विच, इंजन-कट ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंटेलिजेंट इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी है।

इस अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट, सीईओ और एमडी अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि रेप्सोल होंडा रेसिंग टीम रेसट्रैक पर अत्यधिक चुनौती में प्रतिस्पर्धा करने की भावना का संचार करती है। रेसिंग में होंडा के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने वाली समृद्ध विरासत के साथ हमें भारत में रेसिंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए ग्राज़िया 125 रेप्सोल होंडा टीम एडिशन का अनावरण करते हुए खुशी हो रही है।honda grazia 125 repsol honda team edition-2इसके अलावा कंपनी के डाइरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि ग्राज़िया 125 रेप्सोल होंडा टीम एडिशन का अनावरण रेसिंग की भावना लाता है और मोटोजीपी प्रशंसकों के आकर्षण को फिर से जोड़ रहा है। इसका स्पोर्टी लुक और ट्रेडमार्क ऑरेंज, रेड एंड व्हाइट स्कीम स्मार्ट ग्राफिक्स के साथ स्पोर्टी इंजन के साथ मिलकर इसे रेसिंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक अनूठा पैकेज बनाता है।

बता दें कि होंडा ग्राजिया 125 स्कूटर 124 सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसआई इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 6000 आरपीएम पर 8.25 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। स्कूटर के मुख्य हाइलाइट्स में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) इंजन शामिल है, जो कि प्रदर्शन और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) जैसी सुविधाओं के साथ आता है।honda grazia 125 repsol honda team editionसस्पेंशन के लिए स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। इसे कंट्रोल करने के लिए सीबीएस दिया गया है और फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 लीटर की है। स्कूटर का एग्रेसिव लुक इसे बेहतरीन स्टाइल देता है, जबकि साइड पैनल पर स्प्लिट एलईडी पॉजिशन लैम्प और फ्लोर पैनल पर बेजोड़ होंडा बैजिंग ग्राजिया 125 को शानदार लुक देने में मदद करता है।