होंडा ने दिखाई अपनी एलिवेट एसयूवी के सनरूफ की झलक, 6 जून को होगा डेब्यू

honda elevate gaadiwale

होंडा ने एलिवेट एसयूवी का टीज़र जारी किया है जिसमें इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन का आधा हिस्सा दिखता है और इसका डेब्यू 6 जून को होगा

वर्तमान में होंडा के पास भारत में बिक्री के लिए केवल दो मॉडल उपलब्ध हैं, जिनमें सिटी और अमेज़ शामिल हैं। कंपनी को नई मिडसाइज एसयूवी से काफी उम्मीदें हैं और यह सबसे ज्यादा प्रतिद्वंदी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। 2023 की तीसरी तिमाही में घरेलू बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने से पहले 6 जून को नई मिडसाइज एसयूवी अपना वैश्विक प्रीमियर करेगी। इसमें प्लेटफॉर्म सहित पांचवीं जेनेरशन सिटी सेडान के साथ कई समानताएं हैं।

कंपनी ने आज होंडा एलिवेट का टीज़र जारी किया है और इस टीज़र इमेज में 5-सीटर मिडसाइज की इलेक्ट्रिक सनरूफ दिखाई देती है। जबकि रैपराउंड टेल लैंप, बोनट पर क्रीज, शार्क फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, साइड क्लैडिंग और फ्रंट विंडशील्ड को देखा जा सकता है।

होंडा एलिवेट का डिज़ाइन वैश्विक CR-V और नई-पीढ़ी की WR-V से प्रेरित है। अपराइट फ्रंट फेशिया में क्रोम ट्रीटमेंट के साथ वाइड ग्रिल सेक्शन, स्लिम हैडलैंप्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर में फॉक्स स्किड प्लेट के साथ स्पोर्टी बंपर सेक्शन आदि उपलब्ध होंगे। इस एसयूवी की कुल लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी।

honda elevate suv_-2

यह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर  हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताईगुन, स्कोडा कृषक आदि को टक्कर देगी। यह वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस हो सकती है और इसका इंटीरियर भी अत्याधुनिक होगा।

फीचर्स में डिजिटल सेंटर कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग आदि मिलेंगे। साथ ही इसमें ADAS जैसे फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। इसे पावर देने के लिए 1.5L VTEC चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और यह इंजन 121 पीएस की अधिकतम पावर और 145 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करेगा। इसे 6-स्पीड एमटी या सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

वहीं इसमें डीजल इंजन की पेशकश नहीं की जाएगी, जबकि 1.5L e:HEV स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन को लाइनअप में शामिल किया जा सकता है। इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 11.5 लाख रूपए के आसपास रहने की उम्मीद है और यह टॉप वेरिएंट के लिए 18.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।