होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन होगा, जो 121 पीएस की अधिकतम पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करेगा
होंडा ने सितंबर 2023 में लॉन्च होने से पहले आगामी एलिवेट एसयूवी की माइलेज का खुलासा किया है। एलिवेट के लिए टेस्ट ड्राइव अगस्त के मध्य में शुरू होगी, जब ये डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगी। होंडा एलिवेट को पावर देने के लिए 1.5 लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 पीएस की अधिकतम पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करेगा।
ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। होंडा एलिवेट पर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन की पेशकश नहीं करेगी, लेकिन कंपनी एलिवेट पर आधारित एक ईवी लॉन्च करेगी। होंडा ने अपनी इस एसयूवी के माइलेज के आंकड़े साझा किए हैं। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एलिवेट 15.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी, जबकि CVT ट्रांसमिशन के साथ ये 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
ये एसयूवी 40-लीटर ईंधन टैंक के साथ 612 किमी तक की दूरी तय कर सकती है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 679 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। हालांकि रियल वर्ल्ड की ड्राइविंग में ये आंकड़े थोड़े से कम हो सकते हैं। आपको बता दें कि एलिवेट का आकार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के समान है। इसकी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है। वहीं इस एसयूवी का व्हीलबेस 2,650 मिमी है और इसमें सेगमेंट-फर्स्ट 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है।
एलिवेट को भारतीय बाजार में एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स ट्रिम्स में बेचा जाएगा। एंट्री-लेवल एसवी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच के स्टील व्हील और डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। वहीं टॉप-स्पेक वैरिएंट जेडएक्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन, छह एयरबैग, होंडा सेंसिंग एडास सूट, आठ स्पीकर, लेदर ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर मिलता है।
केवल इस ट्रिम पर एक यूनिक फिनिक्स ऑरेंज एक्सटीरियर पेंट शेड मानक के रूप में मिलता है, साथ ही कुछ डुअल टोन कलर विकल्प भी मिलते हैं। उम्मीद है कि एलिवेट की कीमत समकक्ष सिटी वेरिएंट से लगभग 1 लाख रूपए से लेकर 1.5 लाख रुपये अधिक होगी। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये होने की उम्मीद है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत लगभग 18.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
इस कीमत पर एलिवेट को हुंडई क्रेटा और हाल ही में लॉन्च हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिसमें अधिक फीचर्स और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर में पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी मिलते हैं।