होंडा एलिवेट एसयूवी (क्रेटा प्रतिद्वंदी) का अगले महीनें होगा डेब्यू, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

honda hrv electric
Representational

होंडा एलिवेट एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड एमटी या सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा होगा

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा जून 6 को अपनी नई मिडसाइज एसयूवी एलिवेट का डेब्यू करेगी और इस कैलेंडर वर्ष में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। होंडा की ये 5-सीटर एसयूवी भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, ग्रैंड विटारा, हाइराइडर और एमजी एस्टर से मुकाबला करेगी।

आपको बता दें कि आगामी एसयूवी की पहली आधिकारिक तस्वीर जनवरी 2023 में जारी की गई थी, जबकि कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने एसयूवी का आधिकारिक नाम भी जारी किया कर दिया है। कंपनी ने इसे होंडा एलिवेट नाम दिया है। इस एसयूवी को कई बार भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। इसे शुरुआत में केवल 1.5 लीटर NA 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो पांचवी पीढ़ी की सिटी से लिया जाएगा। यह इंजन 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी ऑटो से जोड़ा जाएगा। इस प्रकार यह सीधे तौर पर 115 पीएस की पावर/144 एनएम का टॉर्क उत्पन करने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस क्रेटा और सेल्टोस, 115 पीएस की पावर/178 एनएम का टॉर्क उत्पन करने वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस ताईगुन और कुशॉक, 103 पीएस की पावर/137 एनएम का टॉर्क उत्पन करने वाले 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल संचालित विटारा और हाइराइडर और आगामी 5-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के खिलाफ खड़ी होगी।

honda elevate suv-3

कंपनी की ये एसयूवी होंडा सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। उम्मीद है कि कंपनी इसे 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचेगी और इसका टॉप वेरिएंट 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकता है। होंडा एलिवेट एसयूवी की फीचर्स लिस्ट सिटी के मुकाबले ज्यादा अत्याधुनिक होगी।

इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें, कई एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

honda mid size suv teaser

चूंकि सिटी के ADAS से लैस वैरिएंट प्रतिस्पर्धी हैं, इसलिए हम होंडा एलिवेट में भी इसी तरह की रणनीति का पालन करने की उम्मीद कर सकते हैं। 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के बाद में लाइनअप में शामिल होने की उम्मीद है और इसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा।