होंडा एलिवेट की कीमतें 40,000 रूपए तक बढ़ीं, जानें नई कीमतें

honda elevate_

होंडा ने भारत में पिछले साल के अंत में लॉन्च होने के बाद दूसरी बार एलिवेट मिडसाइज एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है

होंडा कार्स इंडिया ने पिछले साल के अंत में एलिवेट मिडसाइज एसयूवी को पेश किया था और इसे ग्राहकों ने खूब सराहा है। यह वर्तमान में भारत में ब्रांड के लिए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है और बाजार में लॉन्च होने के बाद से इसकी कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी देखी गई है।

कुछ दिन पहले, होंडा ने घोषणा की थी कि सिटी और एलिवेट के सभी वेरिएंट अब उनकी संबंधित रेंज में 6 एयरबैग के साथ पेश किए जाते हैं, जबकि अमेज़ के वेरिएंट लाइनअप को इस कैलेंडर वर्ष के अंत में तीसरी पीढ़ी के आगमन से पहले संशोधित किया गया है। एलिवेट अच्छे वीएफएम प्रस्ताव के साथ बाजार में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी कीमत वाली मध्यम आकार की एसयूवी में से एक है।

नई कीमत बढ़ोतरी का मतलब है कि एंट्री-लेवल एस वेरिएंट की कीमत 33,000 रुपये तक बढ़ गई है और अब इसकी कीमत  11.91 लाख रूपए है। वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस V ग्रेड की कीमत में 40,000 रूपए की वृद्धि की गई है और अब इसकी कीमत 12.71 लाख रुपये है। होंडा एलिवेट V ग्रेड के सीवीटी संस्करण की कीमत में 30,000 रूपए का उछाल देखा गया है और अब इसकी कीमत इस वृद्धि के साथ 13.71 लाख रुपये है।

honda elevate-13

होंडा एलिवेट वेरिएंट नई कीमत कीमत में वृद्धि 
1. S 11.91 लाख रूपए 33,000 रूपए
2. V 12.71 लाख रूपए 40,000 रूपए
3. V CVT 13.71 लाख रूपए 30,000 रूपए
4. VX 14.10 लाख रूपए 40,000 रूपए
5. VX CVT 15.10 लाख रूपए 30,000 रूपए
6. ZX 15.41 लाख रूपए 31,000 रूपए
7. ZX CVT 16.43 लाख रूपए 23,000 रूपए

2024 होंडा एलिवेट VX की कीमत अब 40,000 रूपए बढ़कर 14.10 लाख रुपये हो गई है, जबकि VX सीवीटी में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। टॉप-स्पेक ZX ग्रेड 31,000 रुपये महंगा है और अब इसकी कीमत 15.41 लाख रुपये है। वहीं ZX CVT की कीमत में 23,000 रूपए की वृद्धि की गई है और अब इसकी कीमत 16.43 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।

एलिवेट अपने सेगमेंट में उच्चतम ग्राउंड क्लीयरेंस और बूटस्पेस के साथ व्यावहारिकता में उच्च है। यह पांचवीं पीढ़ी की सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और 1.5 लीटर चार-सिलेंडर वीटीईसी पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करता है, जो 121 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 145 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

honda elevate-24

इसे विकल्प के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। लॉन्च के बाद से अब तक कीमतों में 92,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। फीचर्स लिस्ट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, टू-टोन डायमंड-कट 17-इंच अलॉय व्हील, सात-इंच का एचडी फुल-कलर टीएफटी मीटर क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, होंडा सेंसिंग सूट आदि शामिल हैं।