होंडा एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का कल होगा डेब्यू, ADAS जैसे फीचर्स से होगी लैस

2023 honda cr-v-6
2023 honda cr-v

होंडा एलिवेट का वर्ल्ड डेब्यू कल नई दिल्ली में होगा और इसका भारतीय  बाजार में लॉन्च आने वाले महीनों में होगा

होंडा कार्स इंडिया 6 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में लंबे समय से प्रतीक्षित एलिवेट मिडसाइज एसयूवी को आधिकारिक तौर पर पेश करेगी। यह स्थानीय और वैश्विक बाजारों से संबंधित होगी और इसे भारत के लिए अपने घरेलू पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद करने के लिए भारी प्राथमिकता दी जाएगी। वर्तमान में होंडा के पोर्टफोलियो में केवल अमेज कॉम्पैक्ट सेडान और सिटी मिडसाइज सेडान बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

होंडा एलिवेट को पांचवीं पीढ़ी की सिटी मिडसाइज़ सेडान के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा। इस 5-सीटर एसयूवी की कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताईगुन, स्कोडा कुशॉक आदि से होगा।

एलिवेट ब्रांड के लिए उच्च मात्रा में महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में लॉन्च होने वाली है और होंडा देश में कोई अन्य एसयूवी नहीं बेचती है। यह 1.5 लीटर चार-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा, जिसे मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या एक विकल्प के रूप में CVT ऑटो के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी बाद में इसमें हाइब्रिड इंजन को भी जोड़ सकती है।

honda elevate gaadiwale

होंडा अपनी वैश्विक रेंज में छोटी क्षमता वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की पेशकश के साथ भविष्य में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल से लैस कुशॉक और ताइगुन के साथ प्रदर्शन-आधारित संस्करण लाने की कल्पना कर सकती है। जासूसी छवियों और टीज़र को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि होंडा एलिवेट अंतरराष्ट्रीय-स्पेक सीआर-वी और डब्ल्यूआर-वी से काफी डिजाइन प्रेरणा लेती है।

इसमें सीआर-वी से प्रभावित एक अपराइट फ्रंट फेसिया है और इसके साथ लंबे खंभे और पीछे की ओर थोड़ी सी झुकी हुई रूफलाइन है। यह उल्टे एल-आकार के एलईडी सिग्नेचर और एक शार्प टेलगेट के साथ नवीनतम डब्ल्यूआर-वी के पिछले डिजाइन जैसा दिखता है। केबिन में एक नया इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर हो सकता है।

होंडा एलिवेट suv-3

होंडा एलिवेट संभवतः वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS- आधारित तकनीकों, मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सिंगल पैन सनरूफ, छह एयरबैग आदि से लैस होगा।