H’Ness (Highness) बैज के साथ आएगी नई Honda Cruiser मोटरसाइकिल

honda highness HNESS

आगामी होंडा H’Ness (Highness) एक क्रूज़र मोटरसाइकिल होगी, जो कि रिबेल 300 पर आधारित होगी और यह भारत में रॉयल एनफील्ड और जावा के मुकाबले होगी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles and Scooter India) ने हाल ही में 30 सितंबर 2020 को भारत में एक नई मोटरसाइकिल पेश करने की पूष्टि की है। दरअसल होंडा कई वर्षों से भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के मुकाबले एक नई बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है और माना जा रहा है कि इस आगामी बाइक से इस उद्देश्य की पूर्ति हो जाएगी।

इसके पहले साल 2017 में होंडा ने भारत में Rebel डिजाइन का पेटेंट कराया था। इसलिए हमें उम्मीद थी कि होंडा अपने 300 सीसी मॉडल को हमारे बाजार में पेश करेगी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि ब्रांड बिल्कुल भी उस नेमप्लेट का इस्तेमाल नहीं करने जा रही है। हमारे सोर्स ने पुष्टि की है कि इस आगामी होंडा मोटरसाइकिल को भारत में Highness (या H’Ness) के नाम से बेचा जायेगा, जिसके टीजर में संकेत मिल चुके हैं।

होंडा की नई मोटरसाइकिल होंडा रिबेल 300 पर आधारित होने की उम्मीद है, लेकिन यह कथित तौर पर इंडियन स्पेक मोटरसाइकिल होगी। इस जापानी दोपहिया निर्माता ने आगामी मोटरसाइकिल के लिए एक ऑडियो टीज़र भी जारी किया था, जिसमें एक मिडिल वेट वाली सिंगल-सिलेंडर इंजन की आवाज़ को सुना जा सकता है। यह आडियो रॉयल एनफील्ड की याद दिलाती है, जो इस बाइक के कॉम्पिटेटर होने की पुष्टि करता है।

honda highnessहम होंडा H’Ness की स्टाइलिंग को रेट्रो डिजाइन से प्रेरित होने उम्मीद करते हैं ओर इसमें गोल हेडलैम्प और ड्राप आकार का फ्यूल टैंक, माडर्न इक्वीपमेंट के साथ एलईडी लाइट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल होंगे। इस तरह यह बाइक न केवल रॉयल एनफील्ड की प्रतियोगी होगी, बल्कि जावा के भी मुकाबले होगी।

हम उम्मीद करते हैं कि आगामी होंडा H’Ness 286cc लाले लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से संचालित होगी। यह इंजन CB300R में ड्यूटी पर है, लेकिन इसे बेहतर लोअर-एंड टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है। यह मोटर संभवत: 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ होगी। रिबेल में एबीएस और स्लिपर क्लच भी मिलता है।

Honda-Rebel-300-India-Launch-Price-Engine-Specs-Features-Mileage-Top-Speed-5

भारत में इस बाइक की सफलता बहुत हद तक इसकी कीमत पर तय करेगी, जहाँ भारत में रॉयल एनफील्ड मीटिओर की कीमत 1.73 लाख रूपए से लेकर 1.82 लाख रूपए होने की उम्मीद है, वहीं जावा कीमत 1.6 लाख रूपए से लेकर 1.9 लाख रूपए तक है। इस तरह होंडा H’Ness की कीमत 1.7 लाख रुपए से लेकर 2.0 लाख रूपए तक होने का अनुमान लगाया जा सकता है।

इसके अलावा, होंडा रिबेल 500 के आधार पर एक बड़ी क्षमता वाले क्रूजर को भी लॉन्च करने की योजना बना सकती है। ब्रांड ने पहले भी एक 500cc समानांतर-ट्विन मोटरबाइक के संकेत दिए थे, जो अगले वर्ष तक आ सकती है। अगर यह बाइक भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और GT650 से होगा।