भारत में Honda CR-V Special Edition हुई लॉन्च, कीमत 29.49 लाख

Honda CR-V Special Edition

होंडा सीआर-वी के इस स्पेशल एडिशन के इंटीरियर और एक्सटेरियर में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिससे फेस्टिव सीजन में ज्यादा खरीदारों को आकर्षित किया जा सके

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India) ने अपनी प्रमुख एसयूवी होंडा सीआर-वी के एक नए लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है, जसे होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन (Honda CR-V स्पेशल एडिशन) का नाम दिया गय़ा है। इस एस एसयूवी की कीमत 29.49 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है, जो कि रेग्यूलर मॉडल से करीब 1.22 लाख रुपए ज्यादा है।

कंपनी ने इस कार को खास बनाने के इस नए मॉडल को एक मामूली बदलाव दिया है, जिसमें एक्सटेरियर के साथ-साथ इंटीरियर भी शामिल है। यह स्पेशल एडिशन CR-V फेसलिफ्टेड मॉडल पर आधारित है, जो पहले से ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है।

कार में एक बदला हुआ फ्रंट और रियर बम्पर, ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल है जिसमें पतली क्रोम लाइन है, जो हारिजेंटल रूप से चलती है। वाहन को रेग्यूलर एडिशन की तुलना में एक्सटेरियर में क्रोम ट्रीटमेंट मिला है, जिसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉगलैंप्स और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम भी हैं।

Honda CR-V Special Edition

केबिन में नए मॉडल में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), 4-तरह का इलेक्ट्रिक-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, और होंडा लेन वॉच असिस्ट मिलता है।

CR-V स्पेशल एडिशन में जेस्चर-ऑपरेटेड पावर टेलगेट, कॉर्नरिंग हेडलैंप और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। सुरक्षा सुविधाओं में यह एसयूवी ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर मॉनिटर सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल है। यह मॉड गोल्डन ब्राउन मेटालिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मेटैलिक, रेडिएंट रेड और लूनर सिल्वर मेटैलिक के पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

CR-V के पावर स्पेसिफिकेशन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और यह इसे भी 2.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 154 एचपी की अधिकतम पावर और 189 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट केवल सीवीटी के साथ जोड़ी गई है, जो फ्रंट व्हील को पावर भेजता है। इस नए म़ॉडल के साथ फेस्टिव सीजन में होंडा अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है।