Honda भारत में Vitara Brezza और Venue के मुकाबले लाएगी Compact SUV

Honda HR-V rendering front

होंडा की यह नई कॉम्पैक्ट SUV भारत में हाल ही में लॉन्च की गई नई जेनरेशन होंडा सिटी सेडान पर बेस्ड हो सकती है और इसका मुकाबला विटारा ब्रेज़ा, वेन्यू और नेक्सन जैसी कारों से होगा

इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि होंडा (Honda) आने वाले सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में शामिल हो सकती है। फिलहाल इस जापानी निर्माता के पास भारतीय पोर्टफोलियो में होंडा अमेज़, होंडा सिटी और होंडा सिविक सेडान जैसे लोकप्रिय कारें हैं और भविष्य़ में ब्रांड एक नई एसयूवी के आने के साथ पूरा परिदृश्य बदल सकता है। य़ह कार डब्ल्यूआर-वी के रिप्लेसमेंट के रूप में कार्य कर सकती है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) मूलरूप जैज़ (Jazz) पर बेस्ड है, जिसे मार्च 2017 में शुरू किया था और इसे भारतीय ग्राहकों का बढ़िया फीडबैक मिला। कुछ ही हफ्ते पहले इस क्रॉसओवर को हल्के अपडेट के साथ बीएस6 एडिशन में लॉन्च किया गया है। चूंकि विदेशी बाजारों में कॉम्पैक्ट एसयूवी/क्रॉसओवर की मांग लगातार बढ़ रही है और इसलिए संभवतः होंडा एक नया मॉडल विकसित कर सकती है।

संभवतः यह नया मॉडल होंडा जेडआर-वी (Honda ZR-V) होगा, जो कि भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई देशो थाईलैंड और फिलीपींस जैसे बाजारों की मांग को पूरा कर सकता है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को लाइनअप में एचआर-वी से नीचे रखा जा सकता है और इसके बड़े पैमाने पर नई जेनरेशन सिटी (2020 Honda City) पर बेस्ड होने की सूचना है।

2022 honda hr-v rendering

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि होंडा सिटी बेस्ड एसयूवी/क्रॉसओवर अन्य बाजारों में डेब्यू करने से पहले जापान में लॉन्च की जा सकती है। दूसरी ओर टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी होंडा सिटी पर बेस्ड हैचबैक का भी इस साल के बाद अनावरण किया जाना चाहिए, जो कि 1.0-लीटर टर्बो वीटीईसी पेट्रोल इंजन से संचालित है।

होंडा की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबाई कुल मिलाकर चार मीटर से कम हो सकती है और अगर यह प्रोडक्शन मॉडल में विकसित होती है तो इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) जैसी कारों से होगी।

लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो इस पांच-सीटर एसयूवी को साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि होंडा नई जेनरेशन एचआर-वी और एक नई मिड-साइज़ एसयूवी पर भी काम कर रही है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सिटी सेडान से अपने कई फीचर्स और मैकेनिकल साधा करेगी। यदि यह भारत में आती है, तो यह एचआर-वी के विपरीत स्थानीयकरण हो सकती है, जिसे स्थानीयकरण में शामिल उच्च लागतों के कारण लॉन्च योजनाओं से बाहर निकाला गया था। पैडल शिफ्टिंग फंक्शन वाले मैनुअल और सीवीटी ऑटो वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

(तस्वीरें केवल प्रतीकात्मक हैं)