होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी (ब्रेज़ा प्रतिद्वंदी) भारत में 2023 के मध्य में हो सकती है लॉन्च

Honda-RS-Concept

आगामी होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को 3US कोडनेम दिया गया है और यह अमेज सेडान के अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है

होंडा कार्स इंडिया कथित तौर पर घरेलू बाजार के लिए दो नई एसयूवी पर काम कर रही है और ये दोनों ही कारें अमेज के आर्किटेक्चर के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होंगी। प्लेटफॉर्म में पांचवें जेनरेशन होंडा सिटी मिडसाइज सेडान के भी कुछ एलिमेंट का मिश्रण होगा जबकि इंजीनियरिंग और स्टाइलिंग को होंडा के जापानी और भारतीय मुख्यालयों के बीच साझा किया जाएगा।

होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी का कोडनेम 3US है और माना जा रहा है कि इसकी बिक्री अगले साल के मध्य तक शुरू हो जाएगी। जापानी ऑटो प्रमुख के पास पहले से ही सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में WR-V है, लेकिन यह पेश की जाने वाली सुविधाओं के मामले में आधुनिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा नहीं करती है। इसके साथ ही कंपनी इसकी बिक्री आगे जारी रखेगी या नहीं इस पर भी सस्पेंश बना हुआ है।

माना जा रहा है कि होंडा की आगामी पांच-सीटर एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से होगा। इसमें होंडा के वैश्विक लेवल का डिजाइन दर्शन देखने को मिलेगा और यह वैश्विक स्तर पर उपलब्ध बीआर-वी जैसे मॉडलों से प्रेरित हो सकती है।

इसे पावर देने के लिए एक इन-हाउस विकसित 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, वहीं कंपनी पेट्रोल वर्जन के लिए मौजूदा 1.2-लीटर यूनिट को जारी रख सकती है, लेकिन बेहतर दक्षता के लिए इसमें हाइब्रिड तकनीक मिल सकती है और इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।

होंडा का अनुमान है कि वह हर महीने 3US कॉम्पैक्ट एसयूवी की लगभग 6,200 यूनिट की बिक्री कर सकती है। वर्तमान में होंडा हर महीने अपनी बिक्री का अधिकांश हिस्सा अमेज और सिटी के माध्यम से हासिल करता है और निर्माताओं द्वारा एसयूवी सेगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ इस सेगमेंट में काफी प्रभाव डाल सकता है।

इस तरह होंडा ज्यादा माइलेज, विश्वसनीय इंजन और आकर्षक विशेषताओं की सूची के साथ सेगमेंट में मजबूत प्रभाव बना सकता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के अलावा होंडा भारत के लिए एक मिड साइज एसयूवी को भी विकसित कर रही है, जिसे फिलहाल 3RA का कोडनेम दिया गया है। उम्मीद है कि इस एसयूवी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

पिछली खबरों की मानें तो होंडा की इस मिड साइज एसयूवी की कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इसमें एक नया इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर होगा और इसमें नई सिटी के साथ कई समानताएं होंगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में भारत में सिटी हाइब्रिड को भी लॉन्च किया गया है। अटकलों की मानें तो होंडा की आगामी मिड साइज एसयूवी भी इस पावरट्रेन को साझा कर सकती है।