2021 होंडा सिटी गूगल असिस्टेंट और अन्य कनेक्टेड फीचर्स के साथ हुई अपडेट

2021 Honda City

होंडा कार्स इंडिया ने नई जनरेशन सिटी सेडान को 4 नई कनेक्टेड कार सुविधाओं और गूगल असिस्टेंट के साथ अपडेट किया है

भारत में कनेक्टिविटी सुविधाओं की एक विस्तृत सीरीज को पहली बार मई 2019 में हुंडई वेन्यू के साथ पेश किया गया था, जिसके बाद से कई कार निर्माता इसका अनुसरण कर रहे हैं। अब होंडा कार्स इंडिया ने अपनी प्रमुख सेडान सिटी को 36 कनेक्टेड सुविधाओं से लैस किया है, जो कि गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध होंडा कनेक्ट ऐप के माध्यम से उपलब्ध है।

होंडा कार्स इंडिया अब तक होंडा के 5वें जेनरेशन की बिक्री अमेजन एलेक्सा के कनेक्टेड कार इंटरफेस के साथ कर रही थी, लेकिन गूगल पर होंडा एक्शन की शुरुआत के साथ अब नई सिटी ओके गूगल के साथ काम करती है। कंपनी ने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म को 4 नई कार्यात्मकताओं के साथ समृद्ध किया है और सभी 36 विशेषताएं खरीददारों को बेहतर सुरक्षा, सुविधा और मन की शांति प्रदान करती हैं।

गूगल पर होंडा एक्शन, गूगल एसिस्टेंट के ज़रिए कई वॉइस कमांड देगा। खरीदार इन सुविधाओं का इस्तेमाल गूगल नेस्ट या Android/iOS इक्पीमेंट के माध्यम से कर सकेंगे। इसके अलावा नया होंडा कनेक्ट सूट अब वैलेट अलर्ट, रखरखाव विश्लेषण की लागत, फ्यूल लॉग विश्लेषण और बहुत कुछ के साथ आता है।

Honda-City

गूगल असिस्टेंट यूजर्स को डोर लॉक/अनलॉक करने, क्लाइमेट कंट्रोल को ऑन/ऑफ करने, व्हीकल स्टैटिस्टिक्स चेक करने, बूट खोलन, एक्सेस टायर प्रेशर के साथ-साथ और भी बहुत कुछ करने की अनुमति देगा। यह विभिन्न जीपीएस-आधारित अनुप्रयोगों के साथ भी आएगा, जिसमें जियोफेंसिंग, माय कार का पता लगाना और टाइम फेंसिंग आदि शामिल होगा।

इसके अलावा इसके जरिए कार मालिक अब अपने वाहन के डॉक्यूमेंट- आरएसए, बीमा वैधता और पीयूसी प्रमाणपत्र वैधता की स्थिति की जांच करने में भी सक्षम होंगे। वास्तव में होंडा कनेक्ट को यूजर्स की मन की पूर्ण शांति प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसकी मुख्य विशेषताओं में टायर डिफलेक्शन अलर्ट, रोडसाइज असिस्ट और सर्विस शिड्यूलर भी शामिल हैं।

2020 Honda City-11

भारत में पाचवें जेनरेशन की होंडा सिटी को 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेट पेट्रोल मोटर या 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है और इसे स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में 6-स्पीड एमटी के साथ पेश किया गया है। हालाँकि पेट्रोल मोटर CVT के साथ भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 10.99 लाख से लेकर 14.94 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है और इसका मुकाबला हुंडई वेर्ना व मारूति सुजुकी जैसी कारों से है।