जनवरी 2021 में Honda City की बिक्री में 112 फीसदी की वृद्धि, फिर से बनी सेगमेंट लीडर

2020 Honda City-9

भारतीय बाजार में होंडा सिटी का मुकाबला हुंडई वेर्ना, मारुति सुजुकी सियाज़, फॉक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस और स्कोडा रैपिड से है

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने पिछले साल भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी (Honda City) के नए जेनरेशन को लॉन्च किया था और भारत में इस गाड़ी की चौथी जेनरेशन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में सेडान सेगमेंट की घटती लोकप्रियता के बाद भी होंडा सिटी की लोकप्रियता बरकरार है, जो कि इसकी मासिक बिक्री से भी स्पष्ट है।

दरअसल होंडा सिटी की जनवरी 2021 के महीने में 3,667 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसका अर्थ है कि इस सेडान की बिक्री में सालाना आधार पर 112 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके पहले पिछले साल इसी महीने इस जापानी कार निर्माता ने होंडा सिटी की केवल 1,734 यूनिट की बिक्री की थी। इस बिक्री के साथ होंडा सिटी भारत में होंडा अमेज के बाद जनवरी 2021 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।

इसके अलावा, होंडा सिटी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले सी-सेगमेंट सेडान के रूप में अपना स्थान पुनः प्राप्त कर लिया। बता दें कि भारत में वर्तमान में होंडा सिटी का मुकाबला हुंडई वेर्ना, मारुति सुजुकी सियाज, टोयोटा यारिस, स्कोडा रैपिड के साथ-साथ फॉक्सवैगन वेंटो के साथ है।

2020 Honda City-17

होंडा वर्तमान में होंडा सिटी को दो पावरट्रेन के साथ पेश करता है, जिसमें पहला 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो कि 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर चार-पॉट डीजल इंजन है, जो कि 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों पावरट्रेन को स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि पेट्रोल इंजन को वैकल्पिक CVT ऑटो मिलता है।

फ़ीचर के रूप में इस कार को एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और वेबलिंक, एलेक्सा रिमोट कम्पैटिबिलिटी, जी-फोर्स मीटर, होंडा का लेन वॉच कैमरा, होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 7.0 इंच का एमआईडी, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (सीवीटी केवल), इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रियर सनशेड और एम्बिएंट लाइटिंग आदि मिलते हैं।

2020 honda city verna yaris

होंडा सिटी की कीमतों की बात करें तो वर्तमान में इसे 10.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बेचा जाता है, जो कि रेंज-टॉपिंग ट्रिम में 14.84 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। दूसरी ओर होंडा सिटी की चौथी जेनरेशन केवल दो पेट्रोल-मैनुअल ट्रिम्स के साथ है, जिसकी कीमत क्रमशः 9.29 लाख रुपये और 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।