सितंबर 2020 में Honda City की बिक्री में हुई 49% की वृद्धि

2020 Honda City-9

होंडा सिटी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी जिसमें हुंडई वर्ना, मारुति सुजुकी सियाज़, स्कोडा रैपिड, टोयोटा यारिस के साथ-साथ फॉक्सवैगन वेंटो भी शामिल थी

होंडा ने इस साल जुलाई महीने में भारतीय बाजार में सिटी के पांचवे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था और सेडान की पिछली जेनेरशन की तरह नई जेनेरशन मॉडल को भी बाजार में आने पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। प्रतिक्रिया इतनी अच्छी रही है कि होंडा सिटी ने सितंबर 2020 के महीने में 49 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है।

होंडा ने पिछले साल सितंबर में सिटी की 1,819 यूनिट बेचने में कामयाब रही थी, हालांकि अब यह संख्या सितंबर 2020 में बढ़कर 2,709 हो गई है, इसका मतलब है कि कार निर्माता ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 890 ज्यादा यूनिट बेची हैं। इस जबरदस्त उछाल से सिटी को सितबंर महीने के लिए भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली सी-सेगमेंट सेडान बनने में मदद मिली है।

कार के बारे में बात करे तो, पांचवीं-जनरेशन सिटी को दो पावरट्रेन के साथ पेश किया जा रहा है जिसमे 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 121 PS की पावर और 145 NM का टॉर्क उत्पन करता है, साथ ही 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल मोटर भी है जो 100 PS की पावर और 200 NM का टार्क उत्पन करता है। दोनों पावरट्रेन पर ट्रांसमिशन ड्यूटी को स्टेन्डर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि पेट्रोल वर्जन को वैकल्पिक CVT गियरबॉक्स मिलता है।

कार को एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और वेबलिंक, एलेक्सा रिमोट कम्पैटिबिलिटी, जी-फोर्स मीटर, होंडा लेन वॉच कैमरा, होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ 32 कनेक्टेड फीचर्स मिले हैं। कार के और अधिक फीचर्स में 7.0 इंच का MID, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (CVT केवल), इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर सनशेड, एम्बिएंट लाइटिंग और बहुत कुछ शामिल है।

2020 सिटी के टॉप-स्पेक वैरिएंट में सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, EBD के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा का लेनवॉच कैमरा, ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा ,ऑटो हेडलैंप और वाइपर शामिल हैं।

नई-जेनेरशन सिटी की कीमत फिलहाल देश में 10.89 से 14.64 लाख रुपये के बीच है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि होंडा पांचवें-जेनेरशन मॉडल के साथ सिटी के पिछले-जेनेरशन वर्जन की बिक्री को जारी रखा है, लेकिन यह केवल दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 9.29 लाख रुपये और 9.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हैं।