अप्रैल 2021 में होंडा सिटी की बिक्री में हुई 284 फीसदी की वृद्धि

2020 Honda City-9

होंडा सिटी अप्रैल 2021 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज़ सेडान थी, जिसकी बिक्री में मासिक आधार पर 284 फीसदी की वृद्धि हुई थी

अप्रैल 2021 में होंडा ने कुल मिलाकर 9,072 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मार्च 2021 में बेचीं गई 7,103 यूनिट के मुकाबले 27.7 प्रतिशत की मासिक वृद्धि है। हम अकेले बात होंडा सिटी की बिक्री की करें तो कंपनी ने अप्रैल 2021 में अपनी प्रमुख सेडान की 3,128 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मिड साइज सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान थी।

इस तरह इस सेडान की बिक्री में मासिक आधार पर कुल मिलाकर 284 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है, क्योंकि मार्च 2021 में होंडा सिटी की केवल 815 यूनिट बेची गई थी। हम होंडा सिटी की प्रमुख कॉम्पिटेटर हुंडई वेर्ना और मारूति सुजुकी सियाज की बिक्री की बात करें तो इन दोनों कारों की क्रमशः 2,552 यूनिट और 1,567 यूनिट बेची गई थी।

फीचर्स के रूप में होंडा सिटी को एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ होंडा कनेक्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 17.7 सेंटीमीटर का एचडी फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड सीट, एलेक्सा सपोर्ट आदि से लैस किया गया है।

2020 Honda City-11सेफ्टी फीचर्स के रूप में होंडा सिटी को छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट आदि मिलते हैं। खरीददारों के लिए यह 5-सीटर सेडान वी, वीएक्स और जेडएक्स के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

होंडा सिटी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है, जिसमें पेट्रोल इंजन 121 पीएस की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि डीजल इंजन 100 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन विकल्प के रूप में उपलब्ध है।

2020 Honda Cityकीमत की बात करें तो वर्तमान में होंडा सिटी पेट्रोल की कीमत 10.99 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट में 14.74 लाख रूपए (दोनों कीमत एक्स-शोरूम) तक जाती है, जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत 12.59 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट में 14.94 लाख रूपए (दोनों कीमत एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में होंडा सिटी सेडान का मुकाबला मिड साइज सेडान सेगमेंट की मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वेर्ना, स्कोडा रैपिड, टोयोटा यारिस और वेंटो से है।