फरवरी 2021 में Honda City की बिक्री में हुई 101 फीसदी की वृद्धि

Honda-City

फरवरी 2021 में होंडा सिटी की बिक्री में 101 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज सेडान रही है

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के भारतीय पोर्टफोलियो में दो प्रमुख कारें होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Amaze) शामिल हैं। भारत में कॉम्पैक्ट और मिड-साइज़ एसयूवी की बिक्री में भारी वृद्धि के बाद भी सेडान सेगमेंट की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं देखी जा रही है और भारत में एक बार फिर से होंडा सिटी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज सेडान बनकर उभरी है।

यह जापानी निर्माता कंपनी फरवरी 2021 की बिक्री में फोर्ड, एमजी मोटर्स, निसान, फॉक्सवैगन, एफसीए और स्कोडा के आगे समग्र निर्माताओं के साथ आठवें स्थान पर रही है और 3 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जो कि सालाना आधार पर 28.3 प्रतिशत की वृद्धि है।

होंडा कार्स इंडिया ने फरवरी 2021 में जहाँ 9,324 यूनिट की बिक्री की है, वहीं फरवरी 2020 में यह आंकड़ा केवल 7,269 यूनिट का था। भारत में होंडा अमेज (Amaze) ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जबकि फरवरी में होंडा सिटी की 2,524 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल इसी दौरान केवल 1,256 यूनिट थी, इस तरह इसमें 101 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

2020 Honda City-11

हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि सिटी की जनवरी 2021 में 3,667 यूनिट बेची गई थी, जो कि मासिक आधार पर 31 प्रतिशत की नकारात्मक गिरावट है। इस तरह ब्रांड को घरेलू बाजार में वॉल्यूम हासिल करने में सिटी और अमेज ने अच्छा योगदान दिया। इसके पहले सिविक भी बिक्री के लिए उपलब्ध थी, लेकिन साल की शुरूआत में ग्रेटर नोएडा प्लांट बंद होने से इसकी बिक्री बंद कर दी गई है।

बता दें कि होंडा ने पिछले साल नई जेनरेशन होंडा सिटी के पांचवें जेनरेशन को लॉन्च किया था और इस कार ने समग्र रूप से मिड साइज सेडान सेगमेंट को अच्छी रिकवरी देने में मदद की है। सिटी होंडा के लिए सबसे पुराना और लोकप्रिय नेमप्लेट रहा है और नई जेनरेशन के साथ कार को कई नई सुविधाएं और टेक्नोलॉजी प्राप्त हुई है। इसके अलावा कार के डिज़ाइन को फिर से अपडेट किया गया जबकि इंटीरियर भी फ्रेश हुआ है।

2020 Honda City-14

हालांकि अपडेट के बाद कार की कीमतों में भारी वृद्धि हुई, लेकिन नए जेनरेशन के साथ होंडा ने अपने 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन की बिक्री को जारी रखा है। फीचर्स के रूप में सिटी को होंडा कनेक्ट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो संगतता के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 17.7 सेमी एचडी फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, एलेक्सा सपोर्ट आदि मिलते हैं, जबकि कंपनी ने पांचवें जेनरेशन के साथ चौथे जेनरेशन सिटी की बिक्री को भी भारत में जारी रखा है।