जुलाई 2020 में Honda City, Hyundai Verna और Skoda Rapid की बिक्री में हुआ इज़ाफ़ा

2020 honda city verna yaris

ये तीनों सेडान सेगमेंट में अपना स्थान बनाए रखने में न केवल कामयाब रहीं हैं, बल्कि पिछले साल इसी महीने की तुलना में इस साल जुलाई 2020 में उनकी मासिक बिक्री संख्या में भी सुधार हुआ है

इन दिनों भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में एसयूवी की बिक्री देखी जा सकती है, लेकिन सेडान की बिक्री से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने अपनी कारों को अपडेट किया है या उसका नया जेनरेशन लॉन्च किया है, जिसमें हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna), स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) और होंडा सिटी (Honda City) शामिल रहीं।

हाल ही में स्कोडा रैपिड को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है, जबकि हुंडई वेर्ना को मिड लाइफ रिफ्रेश प्राप्त हुआ है। होंडा कार इंडिया ने हाल ही में होंडा सिटी की नई जेनरेशन को लॉन्च किया गया है। इन अपग्रेड का कंपनियों की बिक्री पर सकारात्मक असर देखा गया है और होंडा सिटी सी-सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

जुलाई 2020 में होंडा सिटी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सी-सेगमेंट सेडान बन गई और कंपनी ने इस कार की 1975 यूनिट बेची है। इसके बाद हुंडई वेर्ना ने 1906 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद स्कोडा ने रैपिड की 738 यूनिट बेचकर तीसरा स्थान हासिल किया।

2020 Hyundai verna vs ciaz

अगर हम पिछले साल इसी महीने यानि जुलाई 2020 में बिक्री की बात करें तो होंडा सिटी की 1921 यूनिट बिकी थी और इसने सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हुंडई ने पिछले साल इसी महीने में वेर्ना की 1890 यूनिट बेची थीं, जिसका मतलब है कि जुलाई 2020 में इसकी बिक्री में 1 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

इसकी प्रकार रैपिड की पिछले साल 707 यूनिट बिकी थी, जो कि इस बार 31 यूनिट ज्यादा है। इस तरह ओवरआल रेसियो देखा जाए तो जुलाई 2020 में सेडान सेगमेंट की बिक्री में YoY की गिरावट देखी गई है, लेकिन तीनों सेडान निश्चित रूप से अपनी संख्या बनाए रखने में कामयाब रही हैं।

skoda Rapid Rider Plus

कीमत की बात करें तो स्कोडा के बीएस 6 रैपिड की कीमत 7.49 लाख 11.79 लाख रुपए के बीच है, जबकि हुंडई वेर्ना की शुरूआती कीमत 9.3 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड ट्रिम के लिए 15.09 लाख रुपये तक जाती है है। नई होंडा सिटी की कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर 14.64 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।