होंडा सिटी हाइब्रिड को मिलेंगे तीन ड्राइव मोड, देगी 28 किमी/प्रति लीटर का माइलेज

honda city hybrid-3

आगामी होंडा सिटी ई:एचईवी ब्रांड की आई-एमएमडी हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करेगी और उम्मीद है कि इसे ADAS भी मिलेगा

होंडा सिटी भारतीय कार बाजार की सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है और इसे जल्द ही एक हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प मिलने वाला है। कंपनी ने सिटी के हाइब्रिड वर्जन को e:HEV का नाम दिया है और जापानी कार निर्माता ने हाल ही में पुष्टि की है कि भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड का आधिकारिक अनावरण 14 अप्रैल 2022 को किया जाएगा।

कंपनी भारत में इसे अगले महीने लॉन्च कर सकती है और यह पहले से ही कुछ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि इंडियन स्पेक मॉडल का स्पेसिफिकेशन अंतर्राष्ट्रीय स्पेक से अलग नहीं होगा। यह 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 98 पीएस की पावर और 127 न्यूटन मीटर टॉर्क विकसित करता है।

इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जिसमें एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के रूप में कार्य करता है और दूसरा ईसीवीटी के माध्यम से व्हील को चलाता है। इलेक्ट्रिक मोटर 109 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन करती है। इस हाइब्रिड पावरट्रेन में इलेक्ट्रिक-ओनली (ईवी मोड), हाइब्रिड और पेट्रोल-ओनली (इंजन मोड) के साथ तीन ड्राइविंग मोड हैं।honda-city-hybrid-eHEV-1-2इलेक्ट्रिक मोड में इस सेडान को छोटी रेंज के लिए अकेले बैटरी पावर पर चलाया जा सकता है, लेकिन हाइब्रिड मोड में पेट्रोल इंजन अनिवार्य रूप से लिथियम-आयन बैटरी को चार्ज करने के लिए जनरेटर के रूप में कार्य करता है। यह ड्राइविंग मोड इंजन से अधिकतम फ्यूल दक्षता देने के लिए के लिए डिज़ाइन किया गया है।

वहीं केवल पेट्रोल मोड में इंजन सीधे ईसीवीटी से कनेक्ट करने के लिए लॉक-अप क्लच का इस्तेमाल करके व्हील को संचालित करता है। हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ होंडा सिटी ई: एचईवी में शानदार फ्यूल इकोनमी का दावा है। थाई-स्पेक मॉडल लगभग 27.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है और इंडियन स्पेक में भी इसी रेसियो की उम्मीद की जा सकती है।honda-city-hybrid-eHEV-1अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सिटी हाइब्रिड को होंडा सेंसिंग सेफ्टी सूट के साथ पेश किया जाता है, जो इंडियन-स्पेक को भी मिलने की उम्मीद है। इसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग के साथ रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन कीप असिस्ट ऑटो हाई बीम आदि फीचर्स शामिल हैं। वर्तमान में सिटी की कीमत 11.23 लाख से लेकर 15.18 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है। इस तरह सिटी हाइब्रिड की कीमत थोड़ी ज्यादा होने उम्मीद है।