भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड 2022 में होगी लॉन्च, बनेगी सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार

2020 Honda City-9

होंडा कार्स इंडिया ने अधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 2022 में सिटी हाइब्रिड को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 27.7 किमी प्रति लीटर का प्रभावशाली माइलेज हो सकता है

भारत में होंडा सिटी एक लोकप्रिय सेडान रही है और खरीददारों का इसे अपने पास रखा जाना आज भी स्टेटस सिंबल माना जा रहा है। यही वजह है कि वर्तमान में यह प्रीमियम सेगमेंट की होने के बाद भी होंडा कार्स इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है और कंपनी भारत में इस सेडान के पांचवें और चौथे दोनों जेनरेशन की बिक्री करती है।

खबरों की मानें तो होंडा भारत में इस सेडान के हाइब्रिड एडिशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें काफी बेहतर माइलेज होगा। दरअसल हाल ही में कंपनी ने अधिकारिक तौर पर 2022 में भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड को लॉन्च करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है और होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि हम अगले वित्त वर्ष में सिटी हाइब्रिड को लॉन्च करेंगे।

हालांकि भारत में अभी तक होंडा सिटी हाइब्रिड की टेस्टिंग नहीं की जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार काफी माइलेज देगी। उदाहरण के लिए मलेशिया में होंडा सिटी हाइब्रिड को 27.7 किमी प्रति लीटर के प्रभावशाली माइलेज के साथ बेचा जा रहा है। माना जा रहा है यह माइलेज भारत में लॉन्च होने वाली होंडा सिटी में भी होगा, क्योंकि दोनों देश के टेस्टिंग सायकल लगभग समान हैं।

Honda-Cityअगर हम रेग्यूलर सिटी पेट्रोल के वास्तविक माइलज की तुलना करें तो उम्मीद कर सकते हैं कि इसका माइलेज 17 से 19 किमी प्रति लीटर के बीच होगा, जो कि लॉन्च होने के बाद सबसे ज्यादा फ्यूल इफिशिएंस वाली कार हो जाएगी। वर्तमान में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर एटकिंसन इंजन 98 एचपी के पावर का उत्पादन करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर्स 109 एचपी के पावर के उत्पादन की क्षमता रखता है।

हालांकि जोइंट पावर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है लेकिन टॉर्क को 253 न्यूटन मीटर पर ट्यून किया गया है। नान-हाइब्रिड वर्जन की तुलना में, सिटी हाइब्रिड 0.5 सेकंड से तेज है, जो कि लॉन्च होने के बाद सबसे प्रभावशाली हाइब्रिड में से एक बन सकता है। हाइब्रिड सिस्टम के हिस्से के रूप में एक इलेक्ट्रिक जनरेटर और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर काम करते हैं।

2020 Honda City-11बता दे कि होंडा कार्स इंडिया ने पिछले साल की शुरूआत में भारत में अपने नए जेनरेशन की होंडा सिटी को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 11.16 लाख रुपए रखी गई है, जो कि टॉप वेरिएंट में 14.91 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। खरीददारों के लिए नई होंडा सिटी वी, वीएक्स और जेडएक्स के साथ तीन वेरियंट में पेश किया गया है और इसका मुकाबला हुंडई वेर्ना और मारूति सुजुकी सिय़ाज जैसी कारों से है।

फीचर्स के रूप में होंडा सिटी को एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और वेबलिंक के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग व्हील और टिल्ट व टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील आदि गए हैं, जबकि छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।