दिसंबर 2021 की बिक्री में होंडा सिटी ने हुंडई वेर्ना और मारूति सियाज को दी मात

Honda-City

होंडा ने दिसंबर 2021 में सिटी सेडान की 3,743 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 के 2,717 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि है

होंडा कार्स इंडिया ने दिसंबर 2021 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी को सेमीकंटक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी का झटका लगा है। दरअसल दिसंबर 2021 में होंडा ने भारत में कुल मिलाकर 7,973 यूनिट की बिक्री की है, जो दिंसबर 2020 में बेची गई 8,638 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट है।

हालाँकि कंपनी ने नवंबर 2021 में 5,457 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 46 फीसदी की वृद्धि है। हालाँकि कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल होंडा सिटी इकलौती ऐसी कार रही, जिसने अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने होंडा सिटी अपने मिड-साइज सेडान सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

दरअसल होंडा कार्स इंडिया ने दिसंबर 2021 में होंडा सिटी की कुल मिलाकर 3,743 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 के 2,717 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा नवंबर 2021 में भी सिटी की 2,666 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर भी 40 फीसदी की वृद्धि है। 2020 Honda City-14होंडा सिटी अपनी इस बिक्री के साथ अपनी सबसे प्रमुख प्रतिद्वंदी मारूति सुजुकी सियाज (1,204 यूनिट), हुंडई वेर्ना (982 यूनिट) और स्कोडा रैपिड (158 यूनिट) की बिक्री के मुकाबले आगे रही है। दिसंबर 2021 में होंडा सिटी भारतीय बाजार में होंडा कार्स इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

होंडा भारत में अपनी सिटी सेडान के चौथे और पांचवें जेनरेशन दोनों की बिक्री करती है और इसकी पेशकश को और भी आकर्षक बनाने के लिए 2022 में इसके हाइब्रिड वर्जन को पेश कर सकती है। इससे इस कार का माइलेज और भी बढ़ जाएगा। वर्तमान में यह कार 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाती है, जो कि 98 एचपी की पावर विकसित करता है।2020 Honda City-11होंडा सिटी को फीचर्स के रूप में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टिल्ट व टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट आदि मिलते हैं।