भारतीय बाजार में Honda City Apex Edition हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

honda city Apex edition 1

Honda City Apex Edition की कीमत 13.30 लाख रूपये से शुरू होती है और यह स्टैंडर्ड बेस मॉडल से 25,000 रुपये महंगा है

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज भारत में अपने लोकप्रिय मॉडल होंडा सिटी का नया Apex Edition पेश किया है। यह एडिशन लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध होगा और इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ साथ CVT ट्रांसमिशन के साथ ख़रीदा जा सकता है। यह होंडा सिटी के V और VX वेरिएंट पर आधारित है।

होंडा सिटी V Apex Edition की कीमत 13.30 लाख रुपये है, जबकि V CVT एपेक्स एडिशन को 14.55 लाख रूपए में ख़रीदा जा सकता है। वहीं VX एमटी की कीमत 14.37 लाख रुपये और VX CVT की कीमत 15.62 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में, इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं।

Honda City Apex Edition में बेज इंटीरियर, प्रीमियम लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल, लेदर कंसोल गार्निश और डोर पैडिंग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सिटी एपेक्स एडिशन इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पॉकेट के लिए 7 रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है। साथ ही केबिन में विशेष एपेक्स एडिशन सीट कवर और कुशन हैं, जबकि फेंडर पर Apex Edition बैज और ट्रंक पर एम्बलम शामिल है। ये अपग्रेड V और VX वेरिएंट के लिए सीमित अवधि के Apex Edition एक्सेसरी पैकेज के रूप में पेश किए गए हैं।

honda city Apex Edition1

होंडा सिटी के एपेक्स एडिशन पर टिप्पणी करते हुए, होंडा कार्स इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट, मार्केटिंग और सेल्स, कुणाल बहल ने कहा, “होंडा सिटी भारत में एक बेहद सफल ब्रांड रहा है और ग्राहकों के बीच यह लोकप्रिय है। यह लगातार होंडा कार्स इंडिया के लिए एक मजबूत प्रोडक्ट रहा है। होंडा सिटी के एपेक्स संस्करण की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को अधिक उन्नत और प्रीमियम पैकेज पेश करना है। हमें विश्वास है कि ग्राहक इस नए एडिशन को पसंद करेंगे, और हम होंडा परिवार में और अधिक ग्राहकों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।”

इसमें 1.5 लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन का मिलता है, जो 121 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 145 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एलिवेट के दो एडिशन ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया था, जिनकी कीमत मैनुअल वेरिएंट के लिए क्रमश: 15.51 लाख रुपये और 15.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

वहीं CVT वेरिएंट की कीमत क्रमश: 16.73 लाख रुपये और 16.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसका Apex Edition पिछले साल भारत में लॉन्च हुआ था। इसके अलावा कंपनी अगले 2-3 सालों में 4 नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है।