होंडा सीडी 110 ड्रीम – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Honda CD110 Deluxe

होंडा सीडी 110 ड्रीम को पावर देने के लिए 109.51 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 8.6 एचपी की पावर और 9.30 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारत में किसी परिचय की मोहताज नहीं है और देश में मोटरसाइकिलों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करने के लिए जानी जाती है। इस दोपहिया निर्माता कंपनी के लाइनअप में होंडा सीडी 110 ड्रीम एक एंट्री लेवल की कम्यूटर मोटरसाइकिल है और यह मोटरसाइकिल भारत में कंपनी के लाइअनअप की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है।

110 सीसी सेगमेंट रेंज में आने वाली यह मोटरसाइकिल अपने दमदार इंजन, ज्यादा माइलेज और किफायती कीमत के कारण देश में खरीददारों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है। हम यहाँ आपको इस मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं-

होंडा सीडी 110 ड्रीम का लॉन्च

यूं तो होंडा ड्रीम सीरीज का इतिहास 60 के दशक से भी ज्यादा पुराना है और यह सीरीज होंडा की पहली मोटरसाइकिलों में से एक रही है, लेकिन भारत में इसके इतिहास की बात करें तो ड्रीम सीरीज को पहली बार साल 2012 में लॉन्च किया गय़ा था, जबकि होंडा सीडी ड्रीम मूलरूप से साल 2014 में लॉन्च हुई थी। यह मोटरसाइकिल वर्तमान में भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू बीएस6 मानकों को पूरा करती है और इसे पिछले साल ही फ्रेश लुक मिला है।

Honda CD110 Deluxe-2

होंडा सीडी 110 ड्रीम की कीमत

खरीददारों के लिए होंडा सीडी ड्रीम 110 स्टैंडर्ड और डीलक्स के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इनकी कीमत क्रमशः 64,421 रुपए और 65,421 रुपए (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है।

होंडा सीडी 110 ड्रीम का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

होंडा सीडी 110 ड्रीम 109.51 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस की गई है, जो कि 7500 आरपीएम पर 8.6 एचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 9.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। होंडा के अन्य मोटरसाइकिलों की तरह इस बाइक को भी साइलेंट-स्टार्ट फीचर मिलता है। इसके साथ 74 किमी के माइलेज का दावा किया गया है।

होंडा सीडी 110 ड्रीम का आकार

होंडा सीडी 110 ड्रीम की लंबाई 2,044 मिमी, चौड़ाई 736 मिमी और ऊंचाई 1,076 मिमी है। बाइक का व्हीलबेस 1,285 मिमी का है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिमी का है। सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। होंडा सीडी 110 ड्रीम का कुल वजन 109 किलो है, जबकि इसे 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिला है।

Honda CD110 Deluxe-3

इस मोटरसाइकिल को कुल 8 कलर विकल्प मिलते हैं, जिनमें 4 कलर स्टैंडर्ड वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन डीलक्स वेरियंट में मिलते हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट में बाइक ब्लू के साथ ब्लैक, केबिन गोल्ड के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध है, जबकि डीलक्स वेरिएंट के साथ ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, जिनी ग्रे मेटैलिक और इम्पीरियल रेड मेटैलिक कलर विकल्प उपलब्ध हैं।

होंडा सीडी 110 ड्रीम के डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

होंडा ने पिछले साल बीएस6 अपडेट के साथ-साथ इस बाइक को फ्रेश लुक देने का भी कार्य किया है और इसके बॉडीवर्क में कुछ बदलाव किए गए हैं। बाइक को नए ग्राफिक्स, क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड, बॉडी कलर मिरर्स और सिल्वर फिनिश अलॉय व्हील भी मिला है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सुंदर दिखने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है।

Honda CD110 Deluxe-5

फीचर्स के रूप में होंडा की इस सबसे सस्ती मोटरसाइकिल को इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन आदि दिए गए हैं। यह बाइक होंडा की एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नॉलजी से लैस है, जो कि फ्रिक्शन को कम करके परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाता है।

होंडा सीडी 110 ड्रीम के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

होंडा सीडी 110 ड्रीम को आगे और पीछे 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो कि ट्यूबलेस टॉयर के साथ सवारी करते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके आगे और पिछले पहिये पर 130 मिमी के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Honda CD110 Deluxe-4

होंडा सीडी 110 ड्रीम के प्रतिद्वंदी

भारत में होंडा सीडी 110 ड्रीम का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, हीरो पैशन प्रो, टीवीएस रेडिऑन, टीवीएस स्टार सिटी प्लस, बजाज सीटी 110 और बजाज प्लैटिना 110 जैसी मोटरसाइकिलों से है।