भारत में Honda CB500X Adventure Tourer जल्द होगी लॉन्च

Honda CB500x

विदेशी-स्पेक होंडा CB500X में 471 cc का समानांतर-ट्विन मोटर का उपयोग किया गया है जो 47.6 PS की पावर और 43 Nm का टॉर्क पैदा करता है और यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन में आती है

जापानी दोपहिया निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल होंडा CB350 RS स्क्रैम्बलर (Honda CB 350 RS Scrambler) को लॉन्च किया है, जो कि मूलरूप से सितंबर 2020 में लॉन्च की गई होंडा हाइनेस सीबी350 का विस्तारित एडिशन है।

एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि होंडा देश में जल्द ही होंडा CB500X एडवेंचर टूरर  (Honda CB500X CB500X Adventure) को पेश करेगी। कथित तौर पर नई होंडा CB500X ADV को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है और इसे कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप बिगविंग के माध्यम से बेचा जाएगा।

इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 500 cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिला है, जो कि 47 PS की अधिकतम पावर आउटपुट और 43 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा है, जबकि लॉन्च होने के बाद यह मोटरसाइकिल KTM 390 एडवेंचर और कावासाकी वर्सेज 650 जैसी मोटरसाइकिल के बीच होगी।

Honda-CB500X-Adventure-Tourer

नई होंडा CB500X ADV की कीमत लगभग 6 लाख रुपये होने की उम्मीद है, जो इसे कावासाकी वर्सेस 650 के करीब बना देगी। फीचर्स के मोर्चे पर CB500X को फुल-एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS, फुल-डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले, डुअल ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल और खपत गेज के साथ-साथ गियर पोजिशन इंडिकेटर से लैस किया गया है। होंडा CB500X का वजन 197 किलोग्राम है, इसमें सीट की ऊंचाई 830 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है।

फ्रंट सस्पेंशन में CB500X को 41 मिमी प्रीलोड-एडजस्टेबल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनो शॉक मिलता है। मोटरसाइकिल को फ्रंट में 110/80 R19 टायर और रियर में 160/60 R17 सेक्शन टायर मिलता है, इसमें डुअल-स्पोर्ट टायर मिलते हैं। ब्रेकिंग सेटअप में इसे फ्रंट में 310 मिमी का डिस्क और रियर में 240 मिमी का डिस्क मिलता है।

CB500X के अलावा, होंडा CB500R और CB500F को भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। CB500R पूरी तरह से फेयर स्पोर्ट्स बाइक है, जबकि CB500F एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर है और दोनों मोटरसाइकिल एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं और CB500X के साथ प्लेटफार्म को साझा करती हैं।