भारत में होंडा सीबी200X एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, कीमत 1.44 लाख रूपए

Honda CB200X Adventure

होंडा सीबी200एक्स 184.4 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 17.3 पीएस की पावर और 16.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पन्न करता है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया आज घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल होंडा सीबी200X एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.44 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह नई एडवेंचर बाइक भारत में पहले से उपलब्ध होंडा हॉर्नेट 2.0 नैकेड स्ट्रीटफाइटर पर आधारित है और दोनों में काफी समानताएं है।

नई होंडा सीबी200एक्स काफी एग्रेसिव दिखने वाली बाइक है और इसमें हॉर्नेट 2.0 की तरह ऑल-एलईडी वी-आकार का हेडलैंप दिया गया है। इसमें ब्लैक विंडस्क्रीन, फ्रंट-हैवी फेयर बॉडी, बड़ा हैंडलबार, इंजन प्रोटेक्टर और नक्ल गार्ड शामिल हैं।बाइक का अधिकांश डिज़ाइन CX-02 कॉन्सेप्ट से प्रेरित हैं।

बाइक के टेल सेक्शन में LED लैम्प्स हैं और इसमें स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स हैं। लंबी यात्रा के लिए बेहतर सीटें दी गयी हैं। फीचर्स और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएँ हैं, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ-साथ ब्लूटूथ हेडफ़ोन के लिए रोडसिंक तकनीक के साथ आती हैं।Honda Cb200X-11मोटरसाइकिल में हॉर्नेट की तरह गोल्डेन कलर का फ्रंट फोर्क्स मिलता है, जबकि इसकी अन्य विशेषताओं में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बेहर सस्पेंशन और सिंगल चैनल एबीएस शामिल हैं। इसके चेसिस को भी हॉर्नेट से लिया गया है और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है। दोनों व्हील को डिस्क ब्रेक दिया गया है।

मोटरसाइकिल में ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान ज्यादा ग्रिप के लिए फ्रंट में वायर-स्पोक वाले 21-इंच के व्हील और रियर में 17-इंच के व्हील हैं, जो कि नॉबी डुअल-पर्पज टायर्स पर सवारी करते हैं। भारत में होंडा सीबी200एक्स का मुकाबला एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरर्स हीरो एक्सपल्स 200 के साथ-साथ रॉयल एनफील्ड हिमालयन और केटीएम 250 एडवेंचर आदि से है।Honda CB200X Adventureहोंडा सीबी200एक्स में पावर देने के लिए 184.4 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि होडा हॉर्नेट 2.0 में भी ड्यूटी करता है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 17.3 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 16.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पन्न करता है। इस इंजन को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। हाल के दिनों में यह जापानी निर्माता नियमित रूप से अपनी मोटरसाइकिल रेंज को विस्तार दे रही है और देश में हाल के महीनो में हाइनेस सीबी350 और सीबी350 आरएस को लॉन्च किया है।