सितम्बर 2020 में Honda CB Shine की बिक्री 1.18 लाख यूनिट के पार

Honda CB Shine

होंडा सीबी शाइन सितंबर 2020 में भारतीय बाजार में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई

भारतीय बाजार में आज होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) सबसे लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिलों में से एक है और पिछले महीने बाइक ने बिक्री के मामले में एक नया बिक्री रिकॉर्ड स्थापित किया है। होंडा ने सितम्बर 2020 में में इस मोटरसाइकिल की 1,18,004 यूनिट की बिक्री करनें में कामयाबी पाई है।

इस तरह यह भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह पहली बार है, जब इस बाइक की इतनी यूनिट की बिक्री हुई है और इसने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 33 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी ने सितम्बर 2019 में इस बाइक की केवल 88,893 यूनिट की बिक्री की थी। होंडा शाइन को दो अलग-अलग वेरिएंट्स – ड्रम और डिस्क में पेश करती है, जिनकी कीमत क्रमशः 69,415 रुपये और 74,115 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक को पॉवर देने के लिए 124 cc वाला सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन है जो 7500 rpm पर 10.7 PS की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda CB Shine

इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ रखा गया है। बाइक को टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जो एक हाइड्रोलिक टाइप के रियर सेटअप के साथ जुड़ा है। सीबी शाइन के कारण ही होंडा ने सितंबर 2020 में हीरो मोटोकॉर्प के बाद बाजार में दूसरा स्थान हासिल किया है।

सितम्बर 2020 में इस जापानी वाहन निर्माता कंपनी का दोपहिया वाहन बाजार में 27.08 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो गई है। होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक ऑल-न्यू मोटरसाइकिल H’ness CB 350लॉन्च की है, जिसके साथ कंपनी 400 सीसी मॉडर्न क्लासिक सेगमेंट में प्रवेश किया है।

होंडा हाईनेस का का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बेनेली इम्पीरियल 400 और जावा से है। होंडा इस बाइक को डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो के दो वेरिएंट में पेश करती है, जिसकी कीमतें क्रमशः 1.85 लाख रुपये और 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।