जनवरी 2021 में Honda CB Shine की बिक्री में हुई 74 प्रतिशत की वृद्धि

Honda CB Shine

जनवरी 2021 में होंडा सीबी शाइन जापानी दोपहिया निर्माता के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, जिसकी 1.16 लाख से भी अधिक यूनिट की बिक्री हुई

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) वर्तमान में बिक्री के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। इस वाहन निर्माता कंपनी ने जनवरी 2021 में बाजार में 29 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी प्राप्त की है और होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है।

होंडा ने जनवरी में सीबी शाइन की कुल मिलाकर 1,16,222 यूनिट की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 66,832 यूनिट का था। इस तरह इस मोटरसाइकिल की बिक्री में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि होंडा की किसी भी बाइक की बिक्री में सबसे ज्यादा दर्ज की गई सकारात्मक वृद्धि भी है।

होंडा वर्तमान में शाइन को 124 सीसी सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करती है जो कि 7500 आरपीएम पर 10.7 पीएस की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 11 एनएम पीक का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि इसे एक डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है।

Honda CB Shine

मोटरसाइकिल को फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिला है, जबकि इसके दोनों सिरों पर 130 मिमी का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक भी वैकल्पिक है। कंपनी होंडा सीबी शाइन को चार अलग-अलग कलर में पेश करती है, जिसमें ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटालिक और रिबेल रेड मेटैलिक आदि शामिल है।

कीमत की बात करें तो ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,478 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 75,274 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की गई है। बता दें कि हाल ही में होंडा अपनी रेट्रो बाइक हाइनेस सीबी350 पर आधारित CB350RS को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी बहुत अधिक चर्चा है। CB350RS को CB350 रेंज का आधुनिक टच मिला है और यह हाइनेस के साथ अपने इंजन, सस्पेंशन, ब्रेक और चेसिस को साझा करना जारी रखता है।

Honda shine-2

नई CB350RS मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 348 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 5500 आरपीएम पर 21 पीएस की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है, जबकि रेड कलर ऑप्शन के लिए इसकी कीमत 1.96 लाख रुपये और डुअल-टोन ऑप्शन के लिए 1.98 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है।