Honda CB Hornet 200R का टीजर हुआ जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

upcoming Honda 200cc Motorcycle

होंडा सीबी हार्नेट 200आर लॉन्च होने के बाद बजाज पल्सर एनएस200, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और आगामी बीएस6 हीरो एक्स़ट्रीम 200आर से मुकाबला करेगी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि वह 27 अगस्त को अपना एक नया प्रोडक्ट भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। अब कंपनी ने इसी नए प्रोडक्ट का 15-सेकंड का एक आधिकारिक टीज़र वीडियो जारी किया है, जो कि कंपनी की ब्रांड न्यू स्ट्रीट फाइटर नेक्ड मोटरसाइकिल का है।

होंडा भारतीय बाजार में 27 अगस्त को अपनी नई 200सीसी बाइक होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर को लॉन्च करने जा रही है। यह नई बाइक मूलरूप से होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर का बड़ा वेरिएंट है, हालांकि कंपनी ने अभी तक सीबी हॉर्नेट 160आर बीएस6 को बाजार में नहीं उतारा है, लेकिन यहा ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने कुछ सप्ताह पहले ही 160सीसी वाले होंडा एक्स-ब्लेड (2020 Honda X-Blade) को लॉन्च किया है।

इसी तर्ज पर होंडा की कॉम्पिटेटर हीरो की हाल ही में लॉन्च की गई Xtreme 160R पिछले कई सालों से कंपनी की सबसे ज्यादा बहुप्रतिक्षित मोटरसाइकिल में से एक रही है। इसके अलावा मोटोकॉर्प ने हीरो Xtreme 200R और Xpluse सीरीज  के साथ अपने 200 सीसी मोटरसाइकिल रेंज को मजबूत करने के लिए पेश किया था। हीरो की इस रणनीति का होंडा भी अनुसरण कर रही है।

आपको बता दें कि होंडा ने कुछ समय पहले भारत में CBF190R को पेटेंट कराया था, जिससे टीज़र वीडियो में कई समानताएं मिलती हैं। सीबी हॉर्नेट 200आर एक प्रीमियम कम्यूटर बाइक होगी, जो कम्फर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी होगी। कंपनी CBF190R को विदेशों में बेचती है जो एक शानदार स्टाइल के साथ है, जबकि टीज़र वीडियो में बाइक का ओवरआल शॉर्प स्टाइल, ब्लैक फिनिश बॉडी पैनल, फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और फ्यूल टैंक पर फिनिश व कार्बन फाइबर देखे जा सकते हैं।

टीजर वीडियो में बाइक का ऑल-डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड पैनल पर एचईटी, एलईडी हेडलैम्प यूनिट, रिफ्लेक्टर के साथ गोल्डन कलर का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, बॉडी कलर्ड फेंडर, हैंडलबार सेटअप के साथ-साथ टूरिंग भी दिखता है। यह बाइक प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।

पावर देने के लिए CBF190R में 184 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह यूनिट 16.86 PS की पावर और 16.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस तरह हॉर्नेट 200 आर में पावर देने के लिए इस इंजन के बड़े एडिशन का इस्तेमाल ज्यादा पावर रेसियो के साथ किया जा सकता है।

होंडा मोटरसाइकिल अपनी आगामी होंडा सीबी हॉर्नेट 200 आर को हीरो एक्सट्रीम 200 आर के मुकाबले लॉन्च कर सकती है, जिसे अभी बीएस6 में अपडेट किया जाना बाकी है। इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर NS200 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V जैसी बाइक से भी होगा। हॉर्नेट 200 आर की कीमत स्टैंडर्ड या ड्यूल चैनल ABS के साथ लगभग 1.1 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू हो सकती है।