अक्टूबर 2021 में होंडा सीबी 350 की बिक्री में हुई 454 फीसदी की वृद्धि

Honda CB350RS

अक्टूबर 2021 में होंडा सीबी 350 की 7,152 यूनिट के बिक्री हुई है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 1,290 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 454 फीसदी कि वृद्धि है।

भारत में अक्टूबर 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में कुल मिलाकर 42,799 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 60,851 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29.67 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि इस सेगमेंट में भले ही उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन होंडा सीबी 350 रेंज देश में क्लासिक 350 और मीटिओर 350 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है।

पिछले महीने होंडा सीबी 350 रेंज अपने 350 सीसी सेगमेंट की ऐसी मोटरसाइकिल रही, जिसकी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है। जबकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 और रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 आदि ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है।

अक्टूबर 2021 में होंडा सीबी 350 रेंज की भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 7,152 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,290 यूनिट का था। इस तरह सीबी 350 ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 454.42 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि दर्ज की है। इस बिक्री के साथ इस बाइक की बाजार हिस्सेदारी 16.71 फीसदी की रही।Honda H’ness CB350निर्यात के मामले में भी सीबी350 बाइक पिछले महीने अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रही। होंडा ने पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की 1,536 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा है, जबकि अक्टूबर 2020 में यह आंकड़ा केवल 30 यूनिट का था। इस तरह निर्यात में भी 5,020 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज हुई है। इतना ही नहीं सितंबर 2021 में भी इसकी 570 यूनिट को निर्यात किया गया था, जो कि मासिक आधार पर 169.7 फीसदी की वृद्धि है।

बता दें कि होंडा इस बाइक को मुख्य रूप से हाइनेस सीबी 350 और सीबी 350 आरएस के रूप में बेचती है। जिसमें हाइनेस 350 को DLX और DLX Pro के साथ दो वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसकी कीमत 1.94 लाख रूपए और 1.99 लाख रूपए है। वहीं सीबी350 आरएस केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत मोनोटोन कलर वेरिएंट के लिए 1.89 लाख और डुअल-टोन कलर वेरिएंट के लिए 1.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।Honda CB350RS-3होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने हाल ही में इन दोनों वर्जन को ज्यादा ऊंचाई पर बेहतर प्रदर्शन के लिए ECU अपडेट दिया है, जो कि बिल्कुल मुफ्त है और इसे होंडा के किसी भी बिगविंग डीलरशिप पर केवल 15 मिनट में अपडेट कराया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस अपडेट से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर ड्राइविंग के दौरान मोटरसाइकिलों के प्रदर्शन में बढ़ोत्तरी होगी।

होंडा हाइनेस सीबी350 और सीबी350 आरएस एक ही 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं। यह इंजन 21.07 पीएस की अधिकतम पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और स्टैंडर्ड के रूप में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड सिक्वेंशनल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इनका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और मीटिओर 350 जैसी मोटरसाइकिलों से है।