जनवरी 2021 में Honda Cars की बिक्री में 113 फीसदी की भारी वृद्धि

Honda Amaze

पिछले महीने होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कुल मिलाकर 11,320 वाहनों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 113.6 प्रतिशत की भारी वृद्धि है

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने जनवरी 2021 में अपनी बिक्री के आकड़ों की घोषणा की है, जिससे प्रतीत होता है कि अब इस जापानी कार निर्माता की किस्मत खुलने लगी है। दरअसल होंडा इंडिया ने जनवरी 2021 में कुल मिलाकर 11,320 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 113.6 प्रतिशत की वृद्धि है।

बता दें कि होंडा की जनवरी 2020 में केवल 5,299 यूनिट ही बेची गई थी, जो कि वास्तव में नए साल की शुरूआत कंपनी के लिए नई उम्मीदें लेकर आई है। इसके पहले होंडा ने दिसंबर 2020 में कुल मिलाकर 8,638 वाहनों की बिक्री की थी और मासिक आधार पर भी कंपनी ने करीब 31.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

दरअसल साल की शुरूआत में होंडा ने अपनी कारों पर नए साल की छूट की भी पेशकश की थी, जो कि मजबूत बिक्री वृद्धि का एक कारण हो सकता है। होंडा की कार लाइनअप में अमेज, जैज, होंडा सिटी (4th और 5th generation मॉडल) और WR-V जैसी कारें शामिल हैं, जबकि ग्रेटर नोएडा में कार निर्माता कंपनी के प्लांट के बंद होने के बाद भारत से होंडा सिविक और CR-V को बंद कर दिया गया है।

2020 Honda City-9

 

हालांकि कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी ये दोनों वाहन मौजूद हैं, जिसका अर्थ है कि स्टॉक उपलब्ध रहने तक कारों की बिक्री की जाएगी, जिन्हें कई छूट और ऑफर के साथ पेश किया जा सकता है। भारत में होंडा अमेज (Honda Amaze) कंपनी का सबसे ज्य़ादा बिकने वाला मॉडल है।

वर्तमान में होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 6.22 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है, जबकि इसके स्पेशल एडिशन और एक्सक्लूसिव एडिशन की भी पेशकश की जाती है। इसके अलावा होंडा सिटी ने भी जापानी कार निर्माता को भारत में अपनी बिक्री को मजबूत करने में मदद की है और चौथी पीढ़ी के साथ-साथ पांचवें-जेनरेशन का मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

2020 Honda Jazz facelift

 

भारत में चौथे जेनरेशन की होंडा सिटी की कीमत उसके पाँचवे जेनरेशन के मुकाबले कम है। इसलिए होंडा सिटी को खरीदने की चाह रखने वालों के लिए यह भी अच्छा विकल्प है। होंडा जल्द ही नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि 2021 Honda HR-V हो सकती है और इसे इस साल के अंत हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के मुकाबले पेश किया जा सकता है। कंपनी की लाइनअप में एक नई सब-4-मीटर एसयूवी भी है, जो कि डब्ल्यूआर-वी की जगह ले सकती है।