अगस्त 2021 में होंडा कार्स इंडिया की बिक्री मे हुई 49 फीसदी की वृद्धि

2021 honda amaze facelift-6

होंडा ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में 11,177 यूनिट कारों की बिक्री की है और 2,262 यूनिट कारों को विदेशी बाजारों में निर्यात भी किया है

होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2021 में बेची गई अपने कारों की बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने लगातार दूसरे महीने भी अपनी बिक्री में वृद्धि देखी है। होंडा ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 11,177 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 7,509 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की वृद्धि है।

होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी भारी वृद्धि दर्ज की है। दरअसल जुलाई 2021 में होंडा की 6,055 यूनिट कारें बेची गई थी। इस तरह कंपनी ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा होंडा ने अगस्त 2021 में कुल 2,262 यूनिट को निर्यात भी किया है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में भेजे गए 450 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 402 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में होंडा कारों की बिक्री में और भी इजाफा होगा और भारतीय खरीददारों को होंडा कारें अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होंगी। वास्तव में होंडा की बिक्री में हाल ही में लॉन्च की गई अमेज फेसलिफ्ट ने काफी योगदान दिया है। इसके बाद होंडा सिटी और फिर जैज़ ने योगदान दिया। ऐसा लगता है कि कंपनी ने आउटगोइंग अमेज के स्टाक को खत्म करने के लिए जिस छूट पेशकश की थी, उसने इस कार की बिक्री को बढ़ाने में मदद की है।

2021 honda amaze facelift-5यहां ध्यान देने वाली बात है कि भारत में होंडा अमेज फेसलिफ्ट को 18 अगस्त 2021 को देश में एक्सटेरियर व इंटीरियर में कुछ अपडेट के साथ लॉन्च किया गया था। खरीददारों के लिए अमेज सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन ई, एस और वीएक्स के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.16 लाख रूपए से लेकर 11.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई है।

बिक्री के आकड़ो पर बात करते हुए होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा कि सकारात्मक बिक्री गति और समग्र मजबूत मांग ने हमें त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ अच्छी बिक्री हासिल करने में मदद की है। त्योहारों की ओर बढ़ने के साथ ही बाकी बाजारों में भी विस्तार होगा और हमारी कारों की बिक्री में और भी इजाफा होगा।Honda-Cityराजेश गोयल ने आगे कहा कि हमारी बेस्ट सेलर अमेज की पिछले महीने 6,591 यूनिट बेची गई है और भारत के सबसे पसंदीदा फैमिली सेडान के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। हम आगे भी अपनी इस कार की बिक्री को लेकर आशावादी हैं और हेल्थ क्राइसिस के बीच अपनी अगली रणनीति पर कार्य करते हुए उसकी सावधानी पूर्वक निगरानी भी कर रहे हैं।